BPSC Exam Alert: फर्जी प्रश्न पत्र को असली बताने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ बीपीएससी की कार्रवाई

bpsc action fake question paper claims Coaching Institutes Teacher
X

BPSC

BPSC ने कोचिंग संस्थानों और सोशल मीडिया पर फैल रहे झूठे प्रश्नपत्र दावों को खारिज किया है। आयोग ने कहा कि प्रश्नपत्र पूरी तरह से मानकीकृत प्रक्रिया से तैयार होते हैं और किसी भी कोचिंग सामग्री से मेल खाना असंभव है।

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कोचिंग संस्थानों और शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। यह एक्शन उन कोचिंग संस्थानों और फर्जी शिक्षकों के खिलाफ लिया गया है, जो सोशल मीडिया पर झूठे दावे कर रहे हैं कि उनकी प्रैक्टिस बुकलेट्स और प्रश्न श्रृंखलाएं असली परीक्षा प्रश्नपत्रों से मेल खाती हैं। बीपीएससी ने मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को एक आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए ऐसे सभी दावों को पूरी तरह से भ्रामक और व्यावसायिक लाभ के उद्देश्य से फैलाया गया बताया।

पहले भी किए जा चुके हैं ऐसे दावे

BPSC अधिकारियों ने साफ कहा कि इस तरह के दावे न सिर्फ बेबुनियाद हैं, बल्कि परीक्षार्थियों को गुमराह करने वाले हैं। आयोग ने यह भी याद दिलाया कि पहले भी इसी तरह के झूठे दावे किए गए थे, जिन्हें जांच में गलत पाया गया और यहां तक कि हाईकोर्ट ने भी इन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया था।

स्टडी मटीरियल का असली प्रश्नपत्रों से मेल खाना असंभव

आयोग ने स्पष्ट किया कि उसकी प्रश्नपत्र निर्माण प्रक्रिया पूरी तरह मानकीकृत और पारदर्शी होती है। सभी प्रश्न आधिकारिक प्रश्न बैंक से यादृच्छिक (random) तरीके से चुने जाते हैं और अलग-अलग सेट तैयार किए जाते हैं। ऐसे में किसी भी कोचिंग संस्थान की स्टडी मटीरियल का असली प्रश्नपत्रों से मेल खाना असंभव है। अगर कभी कोई समानता दिखती है तो वह पूरी तरह से संयोग मात्र होती है।

उम्मीदवारों को अफवाहों से दूर रहने की दी सलाह

BPSC ने सभी उम्मीदवारों को ऐसे भ्रामक दावों और अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही आयोग ने कहा कि छात्र अपनी अपनी तैयारी ईमानदारी और एकाग्रता से करें। आयोग ने परीक्षार्थियों से अपील की कि वे केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story