जमीन विवाद में भाई बना भाई का दुश्मन: बोधगया में पेट्रोल डालकर परिवार को जलाया, आरोपी फरार

Bodhgaya crime news
X

बोधगया के अम्मा गांव में दो इंच जमीन विवाद में भाई ने पेट्रोल डालकर घर में आग लगा दी, जिसमें पति-पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए।

बोधगया के अम्मा गांव में दो इंच जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भाई ने पेट्रोल डालकर घर में आग लगा दी, पति-पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से झुलसे।

Bodhgaya crime news: बिहार के गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मामूली सी जमीन को लेकर चला आ रहा पारिवारिक विवाद अचानक ऐसी हिंसा में बदल गया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।

दो इंच जमीन के लिए भड़की हैवानियत

जानकारी के मुताबिक, अम्मा गांव में दो सगे भाइयों के बीच महज दो इंच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को यह विवाद उस वक्त बेकाबू हो गया, जब एक भाई ने गुस्से में आकर अपने ही भाई के घर पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग के हवाले कर दिया।

पति-पत्नी और मासूम झुलसे

इस खौफनाक आगजनी में घर के अंदर मौजूद नीलू कुमारी, उनके पति राणा कुलेश्वर और उनका एक बच्चा बुरी तरह झुलस गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और सभी घायलों को तत्काल मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों का इलाज जारी है।

पुराना विवाद बना हिंसा की वजह

स्थानीय लोगों के अनुसार, जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच काफी समय से तनातनी चल रही थी। कई बार पंचायत स्तर पर सुलह की कोशिशें भी हुईं, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ। आखिरकार यही रंजिश इस खौफनाक अपराध की वजह बन गई।

आरोपी परिवार समेत फरार

बोधगया थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता नीलू कुमारी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।

कानून-व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर बिहार में जमीन विवादों को लेकर बढ़ती हिंसा और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामूली जमीन के लिए अपने ही परिवार को आग के हवाले कर देना समाज में बढ़ती असहिष्णुता और हिंसा की भयावह तस्वीर पेश करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story