JDU प्रत्याशी बिजेंद्र प्रसाद यादव की बायोग्राफी: एक क्लिक में जानिए उम्र, शिक्षा, परिवार, संपत्ति और राजनीतिक सफर

सुपौल से जेडीयू प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह यादव की बायोग्राफी।
Biography Of JDU Candidate Bijendra Prasad Yadav: बिजेंद्र प्रसाद यादव बिहार के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। उन्हें जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का प्रमुख स्तंभ माना जाता है। बिहार की राजनीति में उनकी पकड़ इतनी अच्छी है कि वह एक विधानसभा सीट से 8 बार लगातार विधायक चुने गए हैं। बिजेंद्र प्रसाद यादव की गिनती बिहार राजनीति में उन नेताओं के तौर पर होती है, जिनके होने से किसी क्षेत्र को किसी विशेष पार्टी के गढ़ के नाम से जाना जाने लगता है।
बता दें कि बिजेंद्र प्रसाद यादव ने लगातार एक ही सीट पर 8 बार जीत का परचम लहराया है। अपने तीन दशक लंबे कार्यकाल में बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कई मंत्रालयों की भी जिम्मेदारी संभाली है। सुपौल विधानसभा सीट को जनता दल यूनाइटेड का गढ़ माना जाता है। जिसका सीधा कारण कहीं न कहीं बिजेंद्र प्रसाद यादव हैं। उन्हें नीतीश कुमार के सबसे करीबी और भरोसेमंद नेताओं में से एक माना जाता है।
राजनीतिक सफर
बिजेंद्र प्रसाद यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1990 से की है, जब उन्हें जनता दल से पहली बार सुपौल विधानसभा सीट से टिकट दिया गया। उन्होंने पहली बार में ही जीत दर्ज की और इसके बाद दोबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 1995 में भी जनता दल के ही टिकट बिजेंद्र प्रसाद यादव ने दूसरी बार सुपौल से जीत हासिल की।
इसके बाद जनता दल यूनाइटेड बना और लगातार जेडीयू से बिजेंद्र प्रसाद यादव ने 6 बार एक ही विधानसभा सीट पर जीत हासिल की। मतलब साफ है कि जनता दल हो या फिर जनता दल यूनाइटेड, बिजेंद्र प्रसाद यादव एक भी विधानसभा का चुनाव नहीं हारे। उन्होंने लगातार 8 बार जीत हासिल की। इसके अलावा वह नीतीश सरकार में ऊर्जा मंत्री भी रहे हैं।
निर्वाचन क्षेत्र
बिजेंद्र प्रसाद यादव को जनता दल यूनाइटेड ने सुपौल विधानसभा सीट से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। इस बार वे 9वीं बार जीत हासिल करके लगातार तीसरी हैट्रिक लगाना चाहेंगे।
व्यक्तिगत जानकारी और शिक्षा
बिजेंद्र प्रसाद यादव का जन्म बिहार के सुपौल जिले में 10 अक्टूबर को सन 1946 में हुआ था। उनके पिता का नाम सुखराम यादव था। जो इनके निज निवास गांव के मुखिया रहे थे। बिजेंद्र प्रसाद यादव की पत्नी का नाम इंदिरा देवी है। वहीं शिक्षा की बात करें, तो बिजेंद्र सिंह यादव ने विज्ञान में स्नातक किया है।
आपराधिक मामले
बिजेंद्र प्रसाद यादव को बिहार की राजनीति में साफ सुथरी छवि के लिए जाना जाता है। 2020 में दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
संपत्ति
2025 में दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, बिजेंद्र प्रसाद यादव कुल 40.4 करोड़ की चल और अचल संपति के मालिक हैं।
