Bihar Chunav: बिहार में आदर्श आचार संहिता के बाद सख्ती, गोपालगंज में वाहन से 7.50 लाख रुपये बरामद

bihar-vasthavik-achar-sanhita-gopalganj-cash-raid
X

Bihar Chunav

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू। गोपालगंज में वाहन तलाशी के दौरान 7.50 लाख रुपये बरामद, पुलिस ने वाहन जब्त किया।

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है। पुलिस प्रशासन ने चुनाव में धनबल के इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में वाहन तलाशी अभियान के दौरान एक वाहन से 7.50 लाख रुपये बरामद किए गए।

पुलिस ने वाहन जब्त किया

नगर थाना पुलिस टीम द्वारा वाहनों की जांच के दौरान यह नकदी बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में वाहन पर सवार लोगों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के कारण पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत बड़ी राशि के लेनदेन या परिवहन पर रोक है।

एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग कमिटी करेगी जांच

अधिकारियों के अनुसार, जिले में कार्यरत एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग कमिटी मामले की जांच कर रही है। संबंधित व्यक्ति से दस्तावेज़ और सबूत मांगे गए हैं, लेकिन अब तक संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश

अवधेश दीक्षित ने सभी थाना क्षेत्रों को निर्देश दिया है कि जिले की सभी सीमाओं पर जांच चौकियां सक्रिय रहें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या चुनाव प्रभावित करने की कोशिश को रोका जा सके।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का शेड्यूल

  • पहला चरण मतदान: 6 नवंबर 2025
  • दूसरा चरण मतदान: 11 नवंबर 2025
  • मतगणना: 14 नवंबर 2025
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story