बिहार: सिपाही भर्ती पेपर लीक केस में ED की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के ठिकानों पर छापेमारी

बिहार सिपाही भर्ती पेपर लीक केस में ED ने मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के ठिकानों पर छापेमारी की।
Bihar Police paper leak case: बिहार के नालंदा जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने नीट पेपर लीक केस के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया से जुड़े दो ठिकानों- बलवा गांव और गोसाई मठ पर एकसाथ छापेमारी की।
बलवा गांव में छापेमारी संजीव मुखिया के बेटे डॉ. शिव के घर पर की गई। शिव सिपाही भर्ती पेपर लीक में पहले ही जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। वहीं, दूसरी छापेमारी संजीव मुखिया के करीबी सहयोगी संदीप कुमार के घर गोसाई मठ में हुई। संदीप इलाके का प्रभावशाली किसान है और उसके पास बड़ी कृषि भूमि है।
गोसाई मठ में छापेमारी के दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात बिगड़ने से पहले मौके पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने भीड़ को शांत किया, जिसके बाद तलाशी की कार्रवाई सुचारू रूप से जारी रही। वहीं, संदीप कुमार छापेमारी से पहले ही फरार हो गया, जिससे उसकी संलिप्तता पर शक और गहरा गया है।
Nalanda, Bihar: The Enforcement Directorate (ED) conducted raids at two locations in Nalanda in connection with the Bihar constable exam paper leak. The premises are linked to Sanjeev Mukhia, the alleged mastermind of the NEET paper leak. Raids were carried out in Balwa village… pic.twitter.com/OaYaYMsIwo
— IANS (@ians_india) June 19, 2025
पटना से गिरफ्तार हुआ था संजीव मुखिया
बता दें कि संजीव मुखिया को अप्रैल महीने में पटना से गिरफ्तार किया गया था। उस पर ₹3 लाख का इनाम घोषित था। वह पहले नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत था। अब ईडी उसकी संपत्तियों और नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
#बिहार: #Patna: सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में ED ने सत्येंद्र यदुवंशी के दानापुर स्थित फ्लैट को सील कर दिया है। सत्येंद्र यदुवंशी नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार संजीव मुखिया का करीबी बताया गया है।
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) June 19, 2025
Report- Ashish Ranjan@dir_ed @airnewsalerts @airnewsalerts pic.twitter.com/3S7OcmkZSi
विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है संजीव मुखिया की पत्नी
इस मामले में राजनीतिक एंगल भी सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, संजीव की पत्नी आगामी विधानसभा चुनाव में हरनौत सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ेंगी या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगी।
फरार संदीप कुमार की तलाश और अन्य डिजिटल-साक्ष्यों की जांच के बाद ईडी आगे की कार्रवाई करेगी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग इस ऑपरेशन में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं।
