Bihar Elections 2025: फलौदी सट्टा बाजार और सट्टा किंग की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्या NDA फिर बनाएगी सरकार?

Phalodi Satta Bazar Prediction for Bihar CM Nitish Kumar or Tejashwi Yadav
X

फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव, कौन बनेगा बिहार का मुख्यमंत्री?

Bihar Elections 2025: फलौदी सट्टा बाजार और सट्टा किंग के अनुमानों के मुताबिक बिहार में NDA की वापसी तय मानी जा रही है। जानें कौन बनेगा मुख्यमंत्री और किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

Phalodi Satta Bazar: बिहार में अबकी किसकी सरकार बनेगी? कौन होगा मुख्यमंत्री? ऐसे ढेरों सवाल हैं, जिनके जवाब हर कोई अपने अपने हिसाब ने निकाल रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणियों का बाजार गरम है। एग्जिट पोल आखिरी वोटिंग यानि 11 नवंबर के बाद आएंगे। लेकिन उससे पहले फलोदी सट्टा बाजार और सट्टा किंग के अनुमानों ने बिहार चुनाव में सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है।

बता दें कि जैसे-जैसे 6 और 11 नवंबर के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजस्थान के मशहूर फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) में दांव-पेच तेज हो गए हैं। सट्टा किंग (Satta King) के जानकारों के मुताबिक इस बार मुकाबला भले ही कांटे का हो, लेकिन एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) एक बार फिर सत्ता में वापसी करता दिख रहा है।

सट्टा बाजार के रेट्स के अनुसार, एनडीए को 243 सीटों में से 128 से 134 सीटें मिलने का अनुमान है। इनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 66 से 68 सीटें और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को 54 से 56 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन (RJD-कांग्रेस) को सट्टा बाजार में कमजोर स्थिति में बताया गया है।

100 से कम सीटों में सिमट सकता है महागठबंधन

वहीं विपक्षी महागठबंधन को लेकर फलोदी सट्टा बाजार का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 100 से कम सीटें मिलने की उम्मीद है। बाजार के अनुसार, राजद-कांग्रेस-वाम गठबंधन को 93 से 99 सीटें मिल सकती हैं। अनुमान है कि 143 सीटों पर चुनाव लड़ रही राजद को लगभग 69 से 71 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस और वाम दलों का प्रदर्शन पिछले चुनाव की तरह ही खराब रहेगा।

किसकी बनेगी सरकार?

फलोदी बाजार में भी इस बात पर सट्टा लग रहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा? फिलहाल नीतीश कुमार पसंदीदा बने हुए हैं। उनके दांव 40 से 45 पैसे के बीच हैं। इससे संकेत मिल रहे हैं कि सट्टेबाजों को नीतीश कुमार की जीत की प्रबल संभावना दिख रही है। वहीं अब तक तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर के दांव उपलब्ध नहीं हैं।

बहरहाल, 14 नवंबर को जब नतीजे आएंगे, तब यह देखना दिलचस्प होगा कि Phalodi Satta Bazar की यह भविष्यवाणी कितनी सटीक साबित होती है। फिलहाल बिहार की जनता के साथ-साथ Satta King के खिलाड़ी भी इस चुनावी दंगल के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story