बिहार चुनाव- महागठबंधन में 'गांठ' भारी: देखिए आज रात 7:55 बजे inh न्यूज़ पर | डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ बड़ी चर्चा

X
बिहार की सियासत में महागठबंधन की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं। देखिए आज रात 7:55 बजे डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ ‘चर्चा’- क्या यह यारी चुनाव तक टिक पाएगी? ताज़ा विश्लेषण, प्रतिक्रिया और संभावित राजनीतिक असर।
Bihar chunav 2025: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन के भीतर की 'गांठ' अब इतनी उलझ गई है कि दोस्ती भी सवालों के घेरे में है। आखिर ये कैसी यारी है, जहां हर दल अपनी-अपनी सियासी जमीन बचाने में जुटा है? इसी मुद्दे पर आज रात 7:55 बजे प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ देखिए ‘चर्चा’- जहां खुलकर होगा बिहार चुनाव में "महागठबंधन" पर विश्लेषण।
कार्यक्रम में बताया जाएगा कि कैसे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य सहयोगी दलों के बीच तालमेल बनाए रखना महागठबंधन के लिए चुनौती बन चुका है। क्या यह दोस्ती चुनावी सीजन तक टिक पाएगी या टूट का खतरा बढ़ चुका है?
आज रात डॉ. हिमांशु द्विवेदी अपनी बेबाक राय और राजनीतिक विश्लेषण के जरिए बताएंगे कि महागठबंधन की सियासी डोर कितनी मजबूत है और कहां से फिसल रही है।

