Bihar Elections: कांग्रेस-राजद का VIP से सीटों पर हुआ समझौता, कहा- मुकेश सहनी महागठबंधन में रहेंगे

Congress RJD seat agreement with VIP
X

कांग्रेस नेता मदन मोहन झा और वीआईपी नेता मुकेश सहनी।  

राजद ने विकासशील इंसान पार्टी के साथ 18 सीटों पर समझौता किया है। वहीं कांग्रेस ने भी वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ बैठक कर सीटों पर चर्चा कर ली है। जानिये कांग्रेस ने कितनी सीटों पर समझौता किया...

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला सुलझने लगा है। आरजेडी और बीआईपी के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को 18 सीटें दी गई हैं। उधर, कांग्रेस ने भी मुकेश सहनी के साथ बैठक की, जिसमें 60 सीटों पर चर्चा की गई। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि आज देर रात या कल तक उम्मीदवारों की सूची भी जारी हो सकती है।

मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने कहा कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ 60 सीटों पर चर्चा हुई। हमारी इतनी सीटों पर ही दावेदारी है। दो तीन सीट आगे पीछे हो सकती हैं, जिस पर चर्चा कर रहे हैं। सीटों के बंटवारे में देरी पर कहा कि अब टाइम कम हो गया है। अब कभी भी ऐलान हो सकता है। एक सवाल के जवाब में कहा कि सीट बंटवारे को लेकर मुकेश सहनी संतुष्ट हैं और गठबंधन में ही रहेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने सीट शेयरिग पर कहा कि फाइनल हो रहा है। आप कांग्रेस को हल्के में क्या लेते हैं। मुकेश सहनी के सवाल पर कहा कि वे हमारे साथ रहेंगे।

एनडीए के दरवाजे बंद

बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने 2020 के चुनाव में आखिरी मौके पर पाला बदल लिया था। वे एनडीए में चले गए थे। उनकी पार्टी ने बीजेपी की तरफ से 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था। अब बीजेपी और जेडीयू ने स्पष्ट कर दिया है कि एनडीए में पांच दल का गठबंधन फाइनल है और किसी अन्य को एंट्री नहीं दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस गणित के चलते ही बिहार के डिप्टी सीएम का सपना देख रहे मुकेश सहनी को राजद की शर्त के अनुसार समझौता करना पड़ रहा है।

दिल्ली तक लगानी पड़ी दौड़

बता दें कि मुकेश सहनी सीटों के बंटवारे को लेकर खासे असंतुष्ट नजर आ रहे थे। भाजपा ने जब सीटों के बंटवारे को लेकर सूची जारी की, उसी वक्त मुकेश सहनी दिल्ली पहुंच गए थे। उन्होंने कहा था कि महागठबंधन की तबीयत खराब है। दिल्ली में डॉक्टर अच्छे हैं, वहीं से तबीयत ठीक होगी। लेकिन, इसके बाद भी मुकेश सहनी संतुष्ट नहीं दिखे। दिल्ली की मीडिया ने आज मुकेश सहनी की प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया तो पता चला कि वे पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। बहरहाल, देखना होगा कि मीडिया सामने आन पर मुकेश सहनी क्या बयान देते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story