Bihar Elections 2025: RJD समर्थकों पर दलित परिवार को पीटने का आरोप, बोले- 'BJP को वोट क्यों दिया?'

RJD Supporter beaten Dalit Family
X

आरजेडी समर्थकों ने दलित परिवार को पीटा।

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में मतदान के बाद गोपालगंज में आरजेडी समर्थकों पर आरोप है कि उन्होंने दलित परिवार को पीटा है। कहा जा रहा है कि आरजेडी को वोट न देने के कारण मारपीट हुई।

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान हो चुके हैं। मतदान के दौरान कई जगहों पर माहौल में गहमागहमी देखने को मिली। वहीं मतदान खत्म होने के बाद भी कई इलाकों में हमलों की खबरें सामने आई हैं। मतदान के बाद गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव से मारपीट की खबर सामने आई है। आरोप है कि वोट देकर लौट रहे एक दलित परिवार के तीन सदस्यों पर जानलेवा हमला किया गया।

कहा जा रहा है कि हमलावर रास्ते में खड़े थे। उन्होंने कथित तौर पर पूछा कि उन्होंने किस पार्टी को वोट दिया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी का नाम ले लिया। इतना सुनते ही दबंगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी। घायलों में 28 वर्षीय मानेश राम, उनके पिता छट्ठू राम, और उनके भाई बलम राम शामिल हैं। ये सभी लोग बुचेया गांव की दलित बस्ती में रहते हैं।

पीड़ित मानेश राम ने बताया कि उन्होंने देर शाम बैकुंठपुर विधानसभा के सिधवलिया स्थित मतदान केंद्र पर वोट दिया। इसके बाद वे वहां से अपने घर लौट रहे थे। घर लौटने के लिए वे दलित बस्ती की ओर बढ़े, तो गांव के कुछ दबंगों ने उन्हें रोक लिया। रास्ते में खड़े दबंगों ने उनसे पूछा कि किसे वोट देकर आए हो, तो वो बोले की बीजेपी को। इस पर दबंगों ने पीड़ितों पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की। हमले में तीनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। देर शाम उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रेफर किया गया।

पीड़ितों ने गांव के ही अखिलेश यादव और विशाल यादव समेत गांव के दर्जनों लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को वोट नहीं देने के कारण निशाना बनाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी देर रात सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से उनका हाल-चाल जाना और इस हमले के बारे में बात की।

वहीं गोपालगंज के एसडीपीओ 2 राजेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बैकुंठपुर विधानसभा में पहले फेज की मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद तीन स्थानों बैकुंठपुर थाना के बंगरा, महम्मदपुर थाना के देवकुली और सिधवलिया थाना के बुचेया गांव में मारपीट की जानकारी मिली। इसके लिए शिकायतें भी दर्ज कराई गई हैं। घायल व्यक्तियों से लिखित शिकायत ली जाएगी। वहीं इन मामलों में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story