Bihar Election 2025: 26 सितंबर को बेतिया आएंगे अमित शाह, 10 जिलों के BJP कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक

Amit Shah in Bihar election 2025
X

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 सितंबर को बेतिया आएंगे। वे सारण-चंपारण प्रमंडल के 10 जिलों के बीजेपी कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे और चुनावी जीत का मंत्र देंगे।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने पश्चिम चंपारण की सियासत पर पूरा फोकस करना शुरू कर दिया है। 26 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह बेतिया आने वाले हैं। इस दौरान वे सारण-चंपारण प्रमंडल के 10 जिलों के बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

कार्यकर्ताओं संग अहम बैठक

अमित शाह की बैठक जिले के कुमारबाग स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम में होगी। वे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे और बूथ स्तर तक चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 सितंबर को चंपारण में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया था, जिससे यहां राजनीतिक हलचल और बढ़ गई है।

सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां

अमित शाह के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने खुद स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों का जायज़ा लिया। बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने पर जोर दिया जाएगा।

चंपारण की सियासी अहमियत

चंपारण की सीटें हमेशा से बिहार की सत्ता की कुंजी रही हैं। यही कारण है कि एनडीए और महागठबंधन दोनों यहां अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। 26 सितंबर को जहां अमित शाह पश्चिम चंपारण में होंगे, वहीं उसी दिन महागठबंधन ने प्रियंका गांधी को पूर्वी चंपारण में उतारने का प्लान बनाया है। इससे साफ है कि चंपारण की सियासी जंग बेहद रोचक और निर्णायक होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story