बिहार चुनाव 2025: तारीख जारी, अब जनता की बारी! ‘चर्चा’ में जानें कौन बढ़ेगा आगे
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है और अब जनता की बारी है। राज्य में चुनावी माहौल गरमा चुका है, सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। हरिभूमि और inh24 न्यूज़ के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ देखिये बिहार चुनाव पर विशेष 'चर्चा'।
इस बहस में शामिल हैं सुरेंद्र राजपूत (प्रवक्ता, AICC), राहुल आनंद (प्रवक्ता, भाजपा) और डॉ. वारिस आलम (प्रवक्ता, RJD)। जानिए, कौन किस मुद्दे पर जनता को साधने में सफल रहेगा और किसके पक्ष में बन रहा है चुनावी माहौल।
देखिए वीडियो
दो चरणों में मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव- 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार 7.4 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 14 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे। सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन के बीच सत्ता की लड़ाई रोमांचक होने वाली है। बिहार का यह चुनाव राज्य की दिशा और दशा तय करेगा।

