बिहार चुनाव 2025: 1 करोड़ नौकरियां और मुफ्त शिक्षा का वादा... एनडीए के संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें

Bihar Election 2025
X

बिहार चुनाव 2025 घोषणापत्र 

Bihar Election 2025 NDA Manifesto: एनडीए ने बिहार चुनाव 2025 के लिए संकल्प पत्र जारी किया। 1 करोड़ नौकरियां, मुफ्त शिक्षा, किसानों को ₹9,000 सालाना और महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना का ऐलान।

Bihar Election 2025 NDA Manifesto: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को अपना महत्वाकांक्षी “संकल्प पत्र” जारी किया। घोषणा समारोह में केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हम (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी, एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, और आरएलएम नेता उपेंद्र कुशवाहा सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। एनडीए ने इस घोषणापत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीब परिवारों को ध्यान में रखते हुए कई बड़ी योजनाओं का वादा किया है।

10 बड़ी बातें एनडीए के ‘संकल्प पत्र’ की

1 करोड़ नौकरियां और ग्लोबल स्किल हब

एनडीए ने राज्य में 1 करोड़ से अधिक रोजगार अवसर सृजित करने का वादा किया है। साथ ही, बिहार को वैश्विक स्किलिंग हब के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि युवाओं को देश और विदेश दोनों जगह काम के अवसर मिलें।

2. महिला सशक्तिकरण: ‘लखपति दीदी’ से ‘मिशन करोड़पति’ तक

1 करोड़ महिलाओं को सालाना ₹1 लाख से अधिक कमाने वाली ‘लखपति दीदी’ बनाने की योजना। इसके साथ ही, ₹2 लाख तक का स्टार्टअप लोन और सफल महिला उद्यमियों के लिए ‘मिशन करोड़पति’ का वादा।

3. अति पिछड़ा वर्ग (EBC) सशक्तिकरण योजना

राज्य के हर EBC परिवार को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी, जो उनके सामाजिक-आर्थिक हालात का मूल्यांकन करेगी।

4. कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि

हर किसान को हर फसल मौसम पर ₹3,000 की सहायता राशि दी जाएगी, यानी सालाना ₹9,000। इसके अलावा, हर पंचायत में एमएसपी (MSP) पर खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

5. एक लाख करोड़ का कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान

सिंचाई, गोदाम, कोल्ड स्टोरेज और फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स पर भारी निवेश कर किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य।

6. बिहार मिल्क मिशन और मत्स्य विकास योजना

हर ब्लॉक में दूध चिलिंग-प्लांट, मछली पालन क्लस्टर और आधुनिक कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

7. सात नए एक्सप्रेसवे और रेल-मेट्रो नेटवर्क

3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण, 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा, अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल का विस्तार।

8. अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क का विस्तार

पटना के पास ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनेगा। दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर एयरपोर्ट को अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही, 10 नए शहरों में घरेलू उड़ानें शुरू होंगी।

9. हर जिले में फैक्ट्री और 10 इंडस्ट्रियल पार्क

एनडीए ने हर जिले में आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य रखा है, जिससे स्थानीय स्तर पर उद्योग और रोजगार दोनों बढ़ेंगे।

10. KG से PG तक मुफ्त शिक्षा और पौष्टिक भोजन

गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। हर स्कूल में स्किल लैब, पौष्टिक नाश्ता और मिड-डे मील की व्यवस्था की जाएगी।

  • पंचामृत गारंटी (अतिरिक्त वादे)
  • सभी परिवारों को मुफ्त राशन
  • 125 यूनिट मुफ्त बिजली
  • ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज (आयुष्मान योजना विस्तार)
  • 50 लाख पक्के मकान
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

एनडीए का कहना है कि यह संकल्प पत्र सिर्फ वादों का नहीं, बल्कि “बदलते बिहार का विकास रोडमैप” है, जहां हर वर्ग को बराबर अवसर और सम्मान मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story