बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन आज जारी करेगा घोषणापत्र, जानिए NDA का कब आएगा मेनिफेस्टो

बिहार चुनाव 2025 घोषणापत्र
बिहार में छठ पूजा के महापर्व के समापन के साथ ही विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है। रैलियों और जनसभाओं के बीच पार्टियां जनता को लुभाने के लिए वादों की बौछार कर रही हैं। महागठबंधन आज शाम अपना घोषणापत्र जारी करने जा रहा है, जबकि एनडीए 30 अक्टूबर को अपना मेनिफेस्टो पेश करेगा।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने विजन को सामने रखते हुए एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा स्पष्ट है, लेकिन एनडीए अभी तक अपना चेहरा तय नहीं कर पाया। तेजस्वी ने हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का बड़ा वादा दोहराया, जिसे एनडीए और जन सुराज पार्टी ने अव्यावहारिक और झूठा बताया। इससे सियासी बहस छिड़ गई है।
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पटना के एक होटल में शाम साढ़े चार बजे होगी, जिसमें आरजेडी सहित गठबंधन के सभी घटक दल के नेता शामिल होकर घोषणापत्र जारी करेंगे।
दोनों गठबंधनों के वादे जनता के बीच उत्सुकता जगाने वाले हैं, लेकिन इनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। बिहार की सियासत में पारा चढ़ा हुआ है और फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों दल एनडीए और महागठबंधन के घोषणापत्र में क्या खास रहने वाला है।
बता दें कि राज्य में चुनाव दो चरणों में मतदान कराया जायेगा। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
