बिहार चुनाव 2025: जेडीयू ने जारी की दूसरी लिस्ट, गोपाल मंडल का कटा टिकट, आनंद मोहन के बेटे को मिला मौका

जेडीयू ने जारी की दूसरी लिस्ट, गोपाल मंडल का कटा टिकट, आनंद मोहन के बेटे को मिला मौका
X
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने गुरुवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने गुरुवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें 9 महिलाएं और 4 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। इसके साथ ही जेडीयू ने अपनी सभी 101 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

सबसे बड़ी चर्चा में हैं गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल, जिनका टिकट काट दिया गया है। पार्टी ने उनकी जगह बुलो मंडल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को नबीनगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

इससे पहले जेडीयू ने बुधवार को 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की, जिसमें चिराग पासवान की मांगी हुई चार सीटों के उम्मीदवार भी शामिल हैं। सूची में प्रमुख नामों में वाल्मीकिनगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह (रिंकू सिंह), सिकटा से समृद्ध वर्मा, नरकटियागंज से विशाल साह, केसरिया से शालिनी मिश्र, शिवहर से श्वेता गुप्ता, सुरसंड से नागेंद्र राउत, और रुन्नीसैदपुर से पंकज मिश्रा शामिल हैं।

अन्य उम्मीदवारों में हरलाखी से सुधांशु शेखर, बाबूबरही से मीना कामत, फुलपरास से शीला मंडल, लोकेहा से सतीश साह, निमचिल से अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा से राम विलास कामत, सुपौल से विजेंद्र प्रसाद यादव, त्रिवेणीगंज (अ.जा.) से सोनम रानी सरदार, रानीगंज (अ.जा.) से अमित ऋषिदेव, अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकिहाट से मंजर आलम, ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल, और अमौर से सबा जाफर को टिकट मिला है।

जेडीयू ने रूपौली, धमदाहा, कदवा, बारी, गोपालपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, अमरपुर, धोरैया, बेलहर, चैनपुर, काराकाट, नौखा, जहानाबाद, घोसी, नवीनगर, रफीगंज, बेलागंज, नवादा, झाझा और चकाई सहित 44 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story