चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान: बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों में तैनात होंगे 470 केंद्रीय पर्यवेक्षक, 320 IAS अफसर शामिल

Bihar Election 2025
EC: चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार विधानसभा चुनाव और सात अन्य राज्यों में होने वाले उपचुनावों के लिए बड़ी तैयारी का ऐलान किया है। आयोग ने कहा है कि इस बार चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कुल 470 अधिकारियों को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया जाएगा। इन पर्यवेक्षकों में 320 IAS अधिकारी, 60 IPS अधिकारी और 90 IRS, IRAS, ICAS जैसी सेवाओं के अधिकारी शामिल हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, इन पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वे पूरे चुनावी माहौल पर कड़ी नजर रखें और मतदान से लेकर नतीजे आने तक की प्रक्रिया पर निगरानी बनाए रखें। ये अधिकारी आयोग को समय-समय पर अपनी रिपोर्ट देंगे और जहां भी गड़बड़ी की संभावना होगी, तुरंत कदम उठाने का सुझाव देंगे। आयोग का कहना है कि पर्यवेक्षकों की तैनाती का मुख्य उद्देश्य चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना है।
किन राज्यों में है उप चुनाव?
बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों में उपचुनाव भी होने वाले हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा, राजस्थान के अन्ता, झारखंड के घाटसिला, तेलंगाना के जुबली हिल्स, पंजाब के तारण-तारन, मिजोरम के डम्पा और ओडिशा के नुआपाड़ा शामिल हैं। इन सभी क्षेत्रों में भी केंद्रीय पर्यवेक्षक अपनी भूमिका निभाएंगे और आयोग की “आंख और कान” बनकर चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
चुनाव आयोग ने प्रेस नोट में कहा कि ये पर्यवेक्षक न केवल चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे, बल्कि चुनाव खर्च पर नियंत्रण भी रखेंगे। साथ ही ये मतदाताओं को जागरूक करने और उनकी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने में भी सहयोग करेंगे।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 324 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 20B के तहत की गई है।
