बिहार चुनाव 2025: SIR का चला तीर- सियासी दलों में घमासान; देखें वीडियो

बिहार चुनाव 2025 पर हरिभूमि-आईएनएच न्यूज की विशेष डिबेट, BJP-RJD-Congress प्रवक्ताओं ने रखी अपनी राय, बेरोजगारी-भ्रष्टाचार और SIR पर गरमा-गरमी।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज है। इसी कड़ी में हरिभूमि और आईएनएच न्यूज के प्रधान संपादक डाॅ. हिमांशु द्विवेदी ने विशेष चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस डिबेट में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रवक्ता और वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए और आगामी चुनावी समीकरणों पर खुलकर अपने विचार रखे।

पैनल में वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार, भाजपा प्रवक्ता भूपेंद्र यादव, राजद प्रवक्ता डाॅ. श्याम कुमार इंजीनियर और कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत कुमार मौजूद रहे। डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत कुमार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि “भाजपा वोट चोरी कर रही है और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए किया जा रहा है।”

इन आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता भूपेंद्र यादव ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि जनता केवल विकास और सुशासन के नाम पर भाजपा को समर्थन देगी। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया।

राजद प्रवक्ता डाॅ. श्याम कुमार इंजीनियर ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे उठाते हुए कहा कि “जनता बदलाव के मूड में है और इस बार सरकार को कड़ी चुनौती मिलेगी।”

वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार ने निष्पक्ष विश्लेषण रखते हुए कहा कि बिहार चुनाव में परंपरागत जातीय समीकरणों के साथ-साथ नए आर्थिक और सामाजिक मुद्दे भी निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

डिबेट में यह भी सवाल उठा कि बिहार चुनाव में SIR का कितना प्रभाव दिखेगा और राजनीतिक दल इस चुनौती से कैसे निपटेंगे।

पूरी बहस और सभी प्रवक्ताओं की राय देखने के लिए यहां देखें पूरा वीडियो


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story