Bihar election date: 'मेरे प्रिय बिहारवासियों, 14 नवंबर 2025...'; बिहार चुनाव तारीखों पर तेजस्वी यादव का पहला बड़ा बयान

Tejashwi Yadav on Bihar Chunav 2025 date sheet
X

Tejashwi Yadav

Bihar Election 2025 Date LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तेजस्वी यादव ने एक्स पर लंबा पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि अब बिहार 20 साल बाद बदलाव के लिए वोट करेगा। तेजस्वी ने वादा किया कि उनके शासन में कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा और सबको सरकारी नौकरी मिलेगी।

Bihar Election 2025: बिहार में दो चरणों (6 और 11 नवंबर 2025) में विधानसभा चुनाव होंगे। 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही तेजस्वी यादव का पहला बयान आया है।

तेजस्वी यादव ने एक्स (Twitter) पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अब परिवर्तन का बिगुल बज चुका है और जनता बदलाव के लिए वोट देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि बिहार अब 20 साल बाद नई दिशा में कदम बढ़ाने वाला है।

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, ''मेरे प्रिय बिहारवासियों,14 नवंबर 2025! इस तारीख को हम सभी को याद कर लेना है। इतिहास के पन्नों में यह दिन बिहार के सुनहरे भविष्य, विकास और परिवर्तन की शुरुआत के रूप में दर्ज होगा।''

तेजस्वी ने अपने पोस्ट में लिखा कि अबकी बार युवा बेरोजगारी खत्म करने के लिए वोट देंगे। उनका दावा है कि बिहार में अब कोई भी घर ऐसा नहीं रहेगा जिसका युवा बेरोजगार होगा।

उन्होंने कहा, ''सबको तेजस्वी सरकारी नौकरी देगा। जो काम NDA सरकार 17 साल में नहीं कर पाई, वो हमने 17 महीनों में कर दिखाया। अब 20 साल का अधूरा सपना हम 20 महीनों में पूरा करेंगे।''

तेजस्वी ने अपने संदेश में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी ऊर्जा के साथ चुनावी मैदान में उतरें और जनता की सरकार बनाने के लिए जुट जाएं।

पहले चरण में इन 18 जिलों में होगी वोटिंग

गोपालगंज, सीवान, बक्सर, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय और भोजपुर।

दूसरे चरण में इन 20 जिलों में होगी वोटिंग

पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर (भभुआ)।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story