बिहार चुनाव 2025: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 48 उम्मीदवारों के नाम तय, कुटुंबा से प्रदेश अध्यक्ष अहमद को मिला टिकट

कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 48 उम्मीदवारों के नाम तय, कुटुंबा से प्रदेश अध्यक्ष अहमद को मिला टिकट
X
कांग्रेस की इस पहली लिस्ट में 5 महिला उम्मीदवारों को टिकट मिला है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने आखिरकार अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार देर रात 11 बजे के बाद जारी इस लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इसमें कई सीनियर चेहरों के साथ-साथ नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया है।

कुटुंबा सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम को टिकट दिया गया है, जबकि पार्टी के सीनियर लीडर शकील अहमद को कदवा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं राजापाकर सीट से मौजूदा विधायक प्रतिमा दास पर एक बार फिर पार्टी ने भरोसा जताया है।

कांग्रेस की इस पहली लिस्ट में 5 महिला उम्मीदवारों को टिकट मिला है। इनमें सोनबरसा से सरिता देवी, बेगूसराय से अमिता भूषण, हिसुआ से नीतू कुमारी, कोढ़ा से पूनम पासवान और राजापाकर से प्रतिमा कुमारी शामिल हैं। वहीं पार्टी ने 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मौका दिया है, जिससे कांग्रेस ने संतुलित सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश की है।

11 सिटिंग विधायकों को दोबारा मौका

कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 11 मौजूदा विधायकों पर भरोसा बनाए रखा है। इनमें भागलपुर, कदवा, मनिहारी, मुज़फ्फरपुर, राजापाकड़, बक्सर, राजपुर, कुटुंबा, करगहर, हिसुआ और औरंगाबाद के विधायक शामिल हैं। इन सीटों पर पार्टी ने पुराने चेहरों को ही मैदान में उतारा है, जिससे पार्टी की रणनीति साफ है कि वह अपने सिटिंग MLA की लोकप्रियता और ग्राउंड वर्क पर भरोसा कर रही है।

कुछ चेहरों का टिकट कटा, तो नए को मिला मौका

पार्टी ने खगड़िया सीट पर बड़ा बदलाव किया है। मौजूदा विधायक छत्रपति यादव का टिकट काटते हुए उनकी जगह चंदन यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। चंदन यादव ने पिछली बार बेलदौर सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि वे हार गए थे। इस बार कांग्रेस ने उन्हें नए सिरे से मौका देकर खगड़िया में उतारा है।

लिस्ट जारी होने से पहले ही शुरू हुआ सिंबल बांटना

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने लिस्ट जारी होने से पहले ही चुनाव चिह्न (सिंबल) बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इससे यह स्पष्ट होता है कि पार्टी की पहली लिस्ट को लेकर तैयारी काफी पहले से चल रही थी और सभी उम्मीदवारों को जमीनी स्तर पर प्रचार शुरू करने का संकेत पहले ही दे दिया गया था।

नए चेहरों से उम्मीद

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कांग्रेस ने इस बार अपनी लिस्ट में संतुलन बनाने की कोशिश की है। पार्टी ने जहां सीनियर और सिटिंग विधायकों को दोबारा मौका देकर अनुभव पर भरोसा जताया है, वहीं कुछ नए चेहरों को जोड़कर ताजगी और बदलाव का संकेत भी दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story