विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: बेगूसराय में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार

Bihar crime news
X

Bihar news

Bihar News: विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बेगूसराय पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। पुलिस ने तीन देसी कट्टा, कारतूस, मशीनें और भारी मात्रा में उपकरण जब्त किए। फैक्ट्री संचालक अरविंद शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही स्वर्ण व्यवसायी को धमकी देने वाले दो बदमाश भी पकड़े गए।

Bihar election 2025: विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेगूसराय जिले में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख फुलवड़िया टोला में संचालित इस फैक्ट्री से पुलिस ने कई हथियार, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक अरविंद शर्मा को गिरफ्तार किया है।

चुनाव से पहले अपराधियों पर सख्ती

सदर डीएसपी वन आनंद कुमार पांडे ने जानकारी दी कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अपराधियों और अवैध हथियार कारोबार पर सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में एसपी मनीष के निर्देश पर गठित टीम ने यह कार्रवाई की।

क्या-क्या बरामद हुआ

छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन देसी कट्टा, तीन कारतूस, तीन खोखा, एक कटर मशीन, पांच कटर ब्लेड, छोटा लेथ मशीन, वेल्डिंग मशीन और हथियार बनाने के अन्य उपकरण जब्त किए हैं।

पुलिस ने बताया कि अरविंद शर्मा अवैध हथियार बनाकर अपराधियों को बेचता था। पूछताछ में उसने खरीदारों के नाम भी बताए हैं। पुलिस अब उन लोगों की तलाश में जुटी है।

दो बदमाश भी हथियार के साथ गिरफ्तार

इसी बीच मुफस्सिल पुलिस ने एक स्वर्ण व्यवसायी को धमकी देने के मामले में दो बदमाशों को भी पकड़ा है। दोनों के पास से देसी कट्टा, मोबाइल और स्टील का पंजा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नंदन कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।

फरार बदमाश की तलाश जारी

तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। दोनों गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story