'24 घंटे के अंदर गोली मार दूंगा...',: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली।
Bihar Deputy CM Samrat Choudhary Death Threat: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा मैसेज एक अज्ञात नंबर से उनके एक समर्थक को भेजी गई, जिसमें लिखा गया, ''मैं सम्राट चौधरी को 24 घंटे के अंदर गोली मार दूंगा। मैं सच बोल रहा हूं।'' इस धमकी भरे मैसेज को पढ़कर समर्थक परेशान हो गया और उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया और पुलिस ने मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग शुरू कर दी। सम्राट चौधरी की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को भी इस धमकी भरे मैसेज के बारे में जानकारी दी गई।
बिहार में अपराधी बेलगाम, नेताओं को लगातार मिल रही धमकियां
यह कोई पहला मामला नहीं है जब बिहार के नेताओं को धमकी दी गई हो। इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को इंस्टाग्राम पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद एलजेपी (आर) के प्रवक्ता ने पटना के साइबर क्राइम थाना में इसकी लिखित शिकायत दी थी।
पप्पू यादव, उपेंद्र कुशवाहा, वीणा देवी और प्रदीप सिंह जैसे नेता भी पिछले कुछ महीनों में ऐसी धमकियों का सामना कर चुके हैं। उपेंद्र कुशवाहा को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर सात बार कॉल आई थी, जिसमें उन्हें किसी पार्टी के खिलाफ बोलने से मना किया गया था।
वीणा देवी को धमकी भरे फोन कॉल में उन्हें गालियां दी गईं और मारने की बात कही गई। वहीं अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप सिंह को नेपाल के एक नंबर से मैसेज आया था, जिसमें धमकी दी गई थी कि अगर एक आरोपी को जेल से नहीं छोड़ा गया, तो गोलीबारी और बम धमाके किए जाएंगे।
