चुनाव से पहले नीतीश सरकार का तोहफा: पेंशन बढ़ाई, जुलाई से 400 नहीं, 1100 रुपए मिलेंगे

bihar cm nitish kumar increases pension to 1100 rupees
X

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए पेंशन बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दिया है। नई राशि जुलाई से हर महीने 10 तारीख तक बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Nitish Kumar Pension Hike: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार (21 जून) को विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा ऐलान किया। कुमार ने एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि राज्य के बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दिया गया है। यह नई पेंशन दर जुलाई महीने से लागू होगी और लाभार्थियों के बैंक खाते में हर महीने की 10 तारीख तक सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से (10 तारीख) पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा।"

सरकार के मुताबिक इस फैसले से बिहार के 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को सीधा फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि उनकी सरकार समाज के कमजोर वर्गों की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। जदयू और एनडीए गठबंधन इस फैसले के जरिए जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना चाह रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन आरजेडी और कांग्रेस से मुकाबले की तैयारी कर रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story