चुनावी साल में नीतीश ने दिए 24 तोहफे: युवाओं को इंटर्नशिप, कलाकारों को पेंशन, किसानों को राहत; जानें बिहार कैबिनेट के अन्य फैसले

Nitish Kumar cabinet decisions
X

चुनावी साल में नीतीश ने दिए 24 तोहफे: युवाओं को इंटर्नशिप, कलाकारों को पेंशन, किसानों को राहत 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश सरकार ने कई लोकलुभावन योजनाएं शुरू कीं। कलाकार पेंशन, गुरु-शिष्य योजना, इंटर्नशिप स्कीम, प्राकृतिक खेती समेत महिलाओं और युवाओं को मिले कई फायदे।

Nitish Kumar cabinet decisions: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं, कलाकारों और किसानों को बड़ी सौगात दी है। मंगलवार (1 जुलाई) को हुई कैबिनेट बैठक में 24 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से नीतीश सरकार के इन फैसलों को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। सरकार ने इन योजनाओं के जरिए समाज के हर वर्ग को साधने की कोशिश की है।

कलाकारों को पेंशन, लोक कला को संजीवनी
बैठक में सबसे पहले ‘मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना’ को मंजूरी दी गई। इसके तहत उम्रदराज कलाकारों को हर माह पेंशन दी जाएगी। वहीं, ‘गुरु-शिष्य परंपरा योजना’ के लिए ₹1.12 करोड़ का बजट पास किया गया है। इसके तहत विशेषज्ञ गुरुओं द्वारा युवाओं को लुप्त होती लोक कलाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

युवाओं के लिए इंटर्नशिप योजना
सरकार ने युवाओं को रोजगार का मौका देने के लिए ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान अलग-अगल मानदेय दिया जाएगा। सरकार ने अगले 5 साल में एक लाख युवाओं को इस योजना लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है।

  • 12वीं पास: ₹4,000 प्रति माह
  • ITI/Diploma: ₹5,000 प्रति माह
  • स्नातक (Graduate): ₹6,000 प्रति माह

किसानों के लिए नई योजनाएं और बड़ा बजट

नीतीश सरकार ने किसानों के हित में 4 महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी है। इन योजनाओं की मदद से न सिर्फ खेती की लागत घटेगी, बल्कि फसलों की उत्पादन और किसानों आय में भी बढ़ोतरी होगी।

  1. प्राकृतिक खेती योजना – ₹36.35 करोड़
  2. कृषि विस्तार योजना – ₹80.99 करोड़
  3. मृदा स्वास्थ्य योजना – ₹30.49 करोड़
  4. कृषि प्रशिक्षण योजना – ₹41.02 करोड़

हर पंचायत में बनेगा विवाह भवन
मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत राज्य की सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराया जाएगा। इससे गरीब परिवारों को सामाजिक आयोजनों में सुविधा मिलेगी।

दीदी की रसोई में अब ₹20 में थाली
बिहार सरकार ने ‘दीदी की रसोई योजना’ में बड़ा बदलाव करते हुए भोजन की थाली की कीमत ₹40 से घटाकर ₹20 कर दी है। शेष राशि पर सरकार सब्सिडी के तौर पर देगी। इससे आम आदमी को राहत मिलेगी और महिला समूहों को स्थायी रोजगार मिलेगा।

883 करोड़ से विकसित होगा पुनौराधाम
पटना के पास स्थित पुनौराधाम को पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से विकसित करने ₹883 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई। इससे न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story