Bihar Election 2025: मोदी, शाह, राहुल और तेजस्वी की ताबड़तोड़ रैलियां; जानिए कहां क्या हुआ, किसने क्या कहा? हर अपडेट

Bihar Election 2025 LIVE Updates: मोदी, शाह, राहुल और तेजस्वी की रैलियां (image-ai)
Bihar Assembly Election 2025 LIVE Updates
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ कुछ दिन शेष हैं और चुनावी माहौल पूरी तरह गरम हो चुका है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ने प्रचार अभियान को चरम पर पहुंचा दिया है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बड़ी रैलियां करेंगे। पहली रैली सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में और दूसरी दोपहर 12:45 बजे छपरा में होगी। दोनों रैलियां एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में होंगी।
इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा और बरबीघा में चुनावी सभाएं करेंगे। इससे पहले वे मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भी जनता को संबोधित कर चुके हैं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में कुल 9 जनसभाएं करेंगे, जिनमें स्थानीय उम्मीदवारों को समर्थन और केंद्र सरकार पर हमला प्रमुख रहेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी आज चार बड़ी जनसभाएं तय हैं-
- सुबह 11 बजे लखीसराय (जहां डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा मैदान में हैं)
- दोपहर 12:45 बजे तारापुर (जहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी प्रत्याशी हैं)
- दोपहर 2 बजे हिलसा, नालंदा
- शाम 3:15 बजे पालीगंज, पटना
इस बीच, चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। आज ईवीएम और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो।
हर पल की LIVE अपडेट्स, रैलियों की रिपोर्ट और नेताओं के बयान के लिए हरिभूमि के लाइव ब्लॉग पेज से जुड़े रहें।
यहां हर राजनीतिक हलचल की सबसे सटीक और लगातार अपडेट किया जा रहा है।
Live Updates
- 30 Oct 2025 8:35 PM
भाजपा ने बिहार CEO से राहुल गांधी की शिकायत की
Bihar Election 2025 LIVE Updates: भाजपा ने गुरुवार को बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) के पास कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। यह शिकायत राहुल की उस टिप्पणी पर आधारित है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नाच' कहकर संबोधित किया।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में हुई रैलियों के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ अत्यधिक अपमानजनक, अभद्र और निजी हमले वाली भाषा का इस्तेमाल किया।
- 30 Oct 2025 8:10 PM
भोजपुर में बृजभूषण सिंह के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग
Bihar Election 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को भोजपुर (आरा) पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर को आपात स्थिति में लैंड कराया गया। यूपी के पूर्व सांसद बृजभूषण एनडीए उम्मीदवार जदयू के राधा चरण साह के समर्थन में जनसभा करने आए थे।
आप सभी के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूँ। pic.twitter.com/p8UNa3QXop
— BrijBhushan Sharan Singh (@b_bhushansharan) October 30, 2025जानकारी के अनुसार, सभा समाप्त होने के बाद दिनारपुर जाने के लिए हेलिकॉप्टर जैसे ही उड़ा, बारिश और तेज हवा के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया। इसके चलते पायलट ने खेत में ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई। यह घटना छोटकी सासाराम और सरफरफर गांव के बीच हुई।
- 30 Oct 2025 8:06 PM
मोकामा में जनसुराज उम्मीदवार के काफिले पर हमला, चाचा की हत्या
Bihar Election 2025 LIVE Updates: मोकामा में गुरुवार (30 अक्टूबर) को जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला किया गया, जिसमें उनके चाचा दुलारचंद यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जनसुराज नेताओं के अनुसार, पीयूष प्रियदर्शी का काफिला अनंत सिंह की गाड़ी के पीछे चल रहा था। अचानक अनंत सिंह के समर्थक वाहनों से उतरे और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घटना घोसवरी क्षेत्र की है।
मौके पर मौजूद जनसुराज नेता गोविंद ने बताया, 'हम पीयूष प्रियदर्शी के काफिले की 10 गाड़ियों के पीछे थे। सामने से अनंत सिंह का काफिला आ रहा था। दोनों काफिले गुजरते समय अनंत सिंह के समर्थकों ने पीयूष की गाड़ी पर हमला किया, कांच तोड़े और तोड़फोड़ की।'
- 30 Oct 2025 5:06 PM
तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, हम सब उनके समर्थन में: अखिलेश यादव
Bihar Election 2025 LIVE Updates:
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बिहार चुनाव पर चर्चा करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार को केवल चुनावी मुख्यमंत्री बनाया हुआ है। चुनाव के बाद वे चेहरा नहीं होंगे। कोई नया लाया जाएगा... तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, हम सब उनके समर्थन में हैं। सरकार चलाने में हम जो भी सहयोग कर सकते हैं उनकी मदद के लिए हम तैयार हैं।'
- 30 Oct 2025 4:42 PM
राहुल गांधी ने नालंदा में किसानों-दलितों का मुद्दा उठाया
Bihar Election 2025 LIVE Updates:
बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए नालंदा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'अगर बिहार में 'इंडिया गठबंधन' सत्ता में आता है, तो वह किसानों, मजदूरों, दलितों और सभी समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार बनाएंगे।'
- 30 Oct 2025 2:04 PM
Bihar Election 2025 LIVE Updates: पूर्वी चंपारण: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमारी माताएं बहनें कठिन निर्जला व्रत रखती हैं और ये उसको ढोंग बताते हैं ये इनकी तुच्छ मानसिकता का प्रमाण है।
ये अपने संस्कार भूल गए हैं। इनको इनकी दादी, माता जी और बहन ने कोई संस्कार नहीं सिखाया। बिहार का चुनाव हो रहा है ऐसे समय में यहां की माताओं बहनों का अपमान मैं समझता हूं पूरे बिहार का अपमान है।"
- 30 Oct 2025 1:59 PM
Bihar Election 2025 LIVE Updates: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना हवाई अड्डे पहुंचे।
#WATCH बिहार: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना हवाई अड्डे पहुंचे।#BiharElection2025 pic.twitter.com/y0ROr00QF7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025 - 30 Oct 2025 1:56 PM
घुसपैठियों को बचाती हैं आरजेडी-कांग्रेस : पीएम मोदी
Bihar Election 2025 LIVE Updates:
छपरा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '...आरजेडी-कांग्रेस आस्था का अनादर करती हैं। विकास के खिलाफ हैं और घुसपैठियों को बचाने के अलावा उनके पास कोई और काम नहीं है...'
- 30 Oct 2025 1:53 PM
Bihar Election 2025 LIVE Updates:
बिहार में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने छठ पूजा को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा। इस पर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'दिल्ली में छठ पूजा का उनका जो कार्यक्रम था। वहां एक कृत्रिम झील बनाई गई थी। जब यह विवादों में घिर गई, तो वे वहां नहीं जा पाए। इसी हताशा में वे (पीएम मोदी) चुनावी भाषण दे रहे हैं और कुछ नहीं।'
#WATCH | Patna: On PM Modi's statement on Rahul Gandhi, Congress observer for the Bihar assembly elections, Ashok Gehlot says, "The program they had for Chhath Puja in Delhi. An artificial lake had been created there. When it got embroiled in controversies, they couldn't carry it… pic.twitter.com/vQY5oR37JK
— ANI (@ANI) October 30, 2025 - 30 Oct 2025 1:48 PM
Bihar Election 2025 LIVE Updates:
भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार चुनाव के दौरान राहुल गांधी के बयान पर कहा, 'जिस परिवार के तीन प्रधानमंत्री रहे हों, उसका एक व्यक्ति प्रधानमंत्री पद की गरिमा को न समझे, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है? इसीलिए राहुल गांधी की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता...'
