दोस्ती का खूनी अंत: भागलपुर में 12वीं के छात्र ने सहपाठी के सीने में उतारा चाकू, मौत

भागलपुर के कंझिया गांव में पुरानी रंजिश के चलते 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने क्लासमेट की चाकू गोदकर हत्या कर दी।
Bhagalpur Crime News: भागलपुर जिले में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने ही क्लासमेट की चाकू गोदकर हत्या कर दी। यह वारदात मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया गांव में उस समय हुई, जब दोनों छात्र स्कूल के पास मौजूद थे। मृतक की पहचान शिवराज उर्फ युवराज कुमार के रूप में हुई है, जो कंझिया का ही रहने वाला था। घटना के बाद से आरोपी नाबालिग फरार है, वहीं उसके परिवार के सदस्य भी घर छोड़कर भाग चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार शाम करीब 4:15 बजे मध्य विद्यालय कंझिया परिसर में स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा के पास हुई। आरोपी और मृतक दोनों ही 12वीं कक्षा के छात्र थे और उनके बीच पहले से किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही थी। इसी पुरानी दुश्मनी ने खूनी रूप ले लिया और मामूली कहासुनी के बाद आरोपी ने चाकू निकालकर शिवराज पर हमला कर दिया।
आरोपी ने छाती पर कई किए कई वार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी ने शिवराज की छाती के पास तीन से चार बार चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ हालत में शिवराज को परिजन और स्थानीय लोग आनन-फानन में मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, अत्यधिक रक्तस्राव मौत का कारण बना।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर थाना प्रभारी सफदर अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद एसपी सिटी शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी-2 और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
आरोपी सहित पूरा परिवार फरार
एसपी सिटी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है और इसमें शामिल आरोपी भी नाबालिग है। पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो मुख्य गेट बंद मिला। जांच के दौरान घर से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जबकि आरोपी के सभी परिजन फरार पाए गए। पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
इलाके में दहशत
इस वारदात के बाद कंझिया गांव में दहशत का माहौल है। मृतक शिवराज तीन भाइयों में से एक था। उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि इतनी कम उम्र में छात्र इस तरह की हिंसक वारदात को अंजाम दे सकता है।
