Bettiah News: बेतिया में शिक्षा विभाग का सख्त एक्शन, लापरवाही के आरोप में चार शिक्षक निलंबित

Bihar Bettiah 4 Teacher Suspension news
X

बिहार के बेतिया में औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर चार शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।

बेतिया में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर चार शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।

Bettiah News: बेतिया जिले में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तैनात चार विशिष्ट शिक्षकों को कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निरीक्षण के दौरान स्कूल से गायब मिले शिक्षक

जानकारी के अनुसार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) गार्गी कुमारी ने 27 जनवरी को दोपहर करीब एक बजे विद्यालय का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान यह पाया गया कि शिक्षक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने के बाद स्कूल से अनुपस्थित थे।

कक्षाओं में नहीं चल रहा था पठन-पाठन

निरीक्षण के समय कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह ठप पाई गईं। विद्यालय परिसर में मौजूद कुछ शिक्षक पढ़ाने के बजाय आपसी बातचीत में व्यस्त नजर आए। विभागीय जांच में यह भी सामने आया कि संबंधित शिक्षक अक्सर इसी तरह उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय छोड़ देते थे।

डीईओ ने जताई नाराजगी

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि संबंधित विद्यालय डीईओ कार्यालय और समाहरणालय के बेहद करीब स्थित है। इसके बावजूद शिक्षकों में किसी प्रकार की जवाबदेही या अनुशासन का भाव नहीं दिखा, जिसे विभाग ने अत्यंत गंभीर अनुशासनहीनता माना है।

निलंबन के साथ नई तैनाती

कार्रवाई के तहत चारों शिक्षकों को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में अन्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया गया है।

  • सोनम शर्मा - उच्च विद्यालय वाल्मीकिनगर
  • डॉ. सुमन सिंह - उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शेरहवा दोन (रामनगर)
  • आबिदा असद - उच्च माध्यमिक विद्यालय गोबरहिया दोन
  • अमृता कुमारी - उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलाही टोला

शिक्षा विभाग का साफ संदेश

इस कार्रवाई के जरिए शिक्षा विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शिक्षण कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story