बेगूसराय में खौफनाक वारदात: एक ही बिस्तर पर पत्नी जिंदा, पति को चुपचाप गोली मार गए बदमाश

Begusarai Crime News
X

पत्नी के बगल में सोते किसान की गोली मारकर हत्या।

बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर में घुसकर साइलेंसर लगी पिस्टल से किसान की हत्या कर दी। पत्नी साथ में सो रही थी, लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी।

Begusarai Crime News: बिहार में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए हैं। बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर एक किसान की बेरहमी से हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि मृतक की पत्नी उसी बिस्तर पर मौजूद थी, लेकिन गोली की आवाज तक उसे सुनाई नहीं दी।

मृतक की पहचान और पारिवारिक पृष्ठभूमि

मारे गए व्यक्ति की पहचान 58 वर्षीय कृष्णनंदन यादव के रूप में हुई है, जो खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वह बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां वार्ड नंबर-22 स्थित सोनार टोली के निवासी थे। घटना के वक्त वह अपने घर में पत्नी के साथ सो रहे थे।

साइलेंसर लगी पिस्टल से दिया गया वार

परिजनों के अनुसार, अज्ञात अपराधी आधी रात के बाद घर में दाखिल हुए और सोते हुए कृष्णनंदन यादव के सीने में गोली मार दी। आशंका है कि हमलावरों ने साइलेंसर लगी पिस्टल का इस्तेमाल किया, जिससे गोली की आवाज बेहद हल्की रही और पत्नी को भनक तक नहीं लगी।

देर रात खुली पत्नी की नींद, मचा हड़कंप

गोली चलने के काफी देर बाद जब पत्नी की नींद खुली तो उन्होंने पति को जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कपड़े हटाकर देखने पर सीने में गोली लगने का पता चला। इसके बाद शोर मचाया गया, जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

गंभीर हालत में कृष्णनंदन यादव को परिजन बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

मौके से बरामद सबूत, पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल के पास से एक खोखा बरामद किया गया है और बाइक के टायर के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story