Dularchand Yadav Murder Case: कौन हैं अपराजित लोहान, जिन्हें पटना ग्रामीण का बनाया गया SP?

IPS Aparajit Lohan
IPS Aparajit Lohan: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना जिले के मोकामा में हुई दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई की है। गृह विभाग ने 2020 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी अपराजित लोहान को पटना ग्रामीण का नया एसपी (SP Rural) नियुक्त किया है।
अपराजित लोहान कौन हैं?
नए ग्रामीण एसपी बने अपराजित लोहान वर्तमान में पटना के ट्रैफिक एसपी के रूप में कार्यरत थे। वे बिहार कैडर के 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अपनी कर्तव्यनिष्ठा और सख्त कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले अपराजित को अब मोकामा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था संभालने की चुनौती दी गई है, जहां हालिया हिंसा ने प्रशासन को सख्त रुख अपनाने पर मजबूर किया है।
मोकामा कांड के बाद हुआ तबादला
बीते गुरुवार को मोकामा में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इस दौरान पीयूष के समर्थन में प्रचार कर रहे आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की गोली लगने और वाहन चढ़ने से मौत हो गई। इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया और चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग समेत चार अधिकारियों को हटा दिया।
मोकामा हत्याकांड के बाद बढ़ी सख्ती
दुलारचंद यादव हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह समेत 80 लोगों को गिरफ्तार किया है। अनंत सिंह को न्यायिक हिरासत में पटना के बेऊर जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दुलारचंद की मौत वाहन चढ़ने से हुई है, लेकिन हत्या या हादसा — इस पर जांच जारी है।
अफसरों पर गिरी गाज
मोकामा हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने पटना ग्रामीण एसपी के साथ-साथ बाढ़ के एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ बाढ़-1 राकेश कुमार का तबादला किया, वहीं एसडीपीओ बाढ़-अभिषेक कुमार को निलंबित कर दिया गया।
डीजीपी ने कही थी 'उग्र भीड़' की बात
डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मोकामा की घटना उग्र भीड़ और दंगाई तत्वों की हरकत का नतीजा थी। अब अपराजित लोहान के सामने इस क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
