अमित शाह का बिहार को धन्यवाद: बोले- घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को जनता ने दिया करारा जवाब

Amit Shah on Bihar election results
Amit Shah on Bihar election results: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद बिहार की जनता का गहरा आभार जताया है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने वोट बैंक की राजनीति और घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को इस बार कड़ा जवाब दिया है।
अमित शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि बिहारवासियों ने विकास, सुशासन, सुरक्षा और गरीब कल्याण की नीति पर भरोसा जताते हुए एनडीए को भारी बहुमत दिया है।
अमित शाह के अनुसार पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को प्राथमिकता देते हुए कई बड़े काम किए हैं, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को ‘जंगलराज’ से निकालकर स्थिर शासन दिया। उन्होंने कहा कि यह जनादेश इस बात का प्रमाण है कि बिहार अब ‘विकसित बिहार’ की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

गृह मंत्री ने लिखा कि बिहार के हर एक वोट में देश की सुरक्षा और घुसपैठियों के खिलाफ केंद्र सरकार की नीति पर जनता का अटूट विश्वास दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि जो दल वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को बचाते थे, उन्हें इस चुनाव में जनता ने पूरी तरह नकार दिया। साथ ही मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर बिहार की जनता ने स्पष्ट राय दी है कि इस मुद्दे पर राजनीति अब स्वीकार्य नहीं है।
अमित शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी बिहार में सबसे निचले स्तर पर सिमट गई है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब प्रदर्शन, पारदर्शिता और विकास-आधारित राजनीति को ही पसंद करती है।
शाह ने एनडीए के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि बूथ से लेकर राज्य स्तर तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। अंत में उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार की महिलाओं और पूरे राज्य के विश्वास को दोगुनी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करेगी।
