Bihar Election 2025: अकबरुद्दीन ओवैसी पहुंचे किशनगंज कोर्ट, पीएम मोदी पर दिया था विवादित बयान

Akbaruddin Owaisi Kishanganj Court Narendra Modi Remark Case election 2025
X

Akbaruddin Owaisi (file photo)

Bihar Election 2025 से पहले AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी किशनगंज अदालत में पेश हुए। पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला फिर चर्चा में। उधर भाजपा ने कोचाधामन से वीणा देवी को उम्मीदवार बनाया। जानिए बिहार चुनाव की तारीखें और ताजा अपडेट।

Bihar Election 2025 News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी एक पुराने मामले को लेकर फिर सुर्खियों में आ गए हैं। असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी गुरुवार को किशनगंज की अदालत में पेश हुए। यह पेशी साल 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े मामले में हुई।

यह मामला उस समय के किशनगंज बीडीओ की शिकायत पर दर्ज किया गया था। कोर्ट में पेश होकर अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपना बयान दर्ज कराया। अदालत ने उन्हें आगे की सुनवाई के लिए अगली तारीख पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

भाजपा ने कोचाधामन सीट से साधारण कार्यकर्ता को दिया टिकट

बिहार के किशनगंज जिले की कोचाधामन विधानसभा सीट से भाजपा ने एक बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। पार्टी ने स्थानीय कार्यकर्ता वीणा देवी को टिकट दिया है, जो भाजपा मंडल अध्यक्ष हैं। उनके पति लुधियाना में सिलाई-कटाई का काम करते हैं। वीणा देवी राजवंशी समाज से आती हैं, जो इस क्षेत्र में हिंदू समुदाय का प्रभावशाली वर्ग माना जाता है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस फैसले से भाजपा को जिले की अन्य सीटों पर भी राजवंशी समाज का वोट बैंक मजबूत करने में मदद मिलेगी।

बिहार चुनाव की तारीख और रिजल्ट को लेकर तैयारियां तेज

चुनाव आयोग ने पहले ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है।

  • पहला चरण मतदान: 6 नवंबर 2025
  • दूसरा चरण मतदान: 11 नवंबर 2025
  • मतगणना और नतीजे: 14 नवंबर 2025

इन तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। अब उम्मीदवारों की सूची जारी होने के साथ ही प्रदेश में चुनावी हलचल और सियासी बयानबाजी दोनों चरम पर हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story