Bihar elections: ओवैसी ने बढ़ाई तेजस्वी-राहुल की धड़कनें? इतनी सीटों पर उतारे जाएंगे प्रत्याशी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ऐसा ऐलान कर दिया है, जिससे बिहार विधानसभा चुनाव साधने की तैयारी कर रहे नेताओं की धड़कनों का बढ़ना लाजमी है। एआईएमआइएम प्रमुख ने दावा किया कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनावों में लगभग 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उनके इस ऐलान से तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व वाले महागठबंधन का गेम पलट सकता है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में ओवैसी ने कहा कि बिहार में हमारी राजनीतिक यात्रा सीमांचल की धरती से शुरू हुई। हमने कहा कि सीमांचल के साथ न्याय होना चाहिए। सीमांचल अविकसित है। मानव विकास संकेतक बहुत खराब हैं। यह एक बात है। दूसरी बात यह है कि बिहार में कुशासन और भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दे हैं। मुस्लिम समुदाय के भीतर अलगाव की भावना है। अलगाव का मतलब है कि हर समुदाय, हर जाति के पास नेतृत्व है, लेकिन बिहार में लगभग 19% मुसलमानों में नेतृत्व का अभाव है।
बिहार को अलग राजनीतिक विकल्प चाहिए
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने किशनगढ़ में भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को नए राजनीतिक विकल्प की जरूरत है। हाल में उन्होंने सीमांचल का व्यापक दौरा किया। उन्होंने कई जनसभाएं की और कार्यकर्ताओं से मिलकर राजनीतिक समीकरणों पर बात की। हमें बिहार को राजनीतिक विकल्प देने का प्रयास कर रहे हैं।
100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का प्रयास
एआईएमआईएम के प्रदेशाध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि हमारी पार्टी 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना रहे हैं। हमने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर एआईएमआईएम के लिए कुछ सीटों की मांग की थी, लेकिन उनका जवाब नहीं आया। चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव सामाजिक न्याय और अल्पसंख्यक अधिकारों के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। हम सत्ता और विपक्ष्ज्ञ को अपनी ताकत दिखाएंगे।
पाकिस्तान पर सतर्क रहना होगा
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने 26/11 हमले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम आपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हैं। पाकिस्तान आज नहीं तो कल फिर से कुकर्म करेंगे। हमें इस मुद्दे पर सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उस समय की सरकार की रणनीति अलग थी और आज की रणनीति अलग है। हम भी मानते हैं कि पाकिस्तान की सेना और आईएसआई फिर से कुकर्म करेंगे, लेकिन हमें इस मुद्दे पर सतर्क रहने की आवश्यकता है।
