पहले चरण का 'महासंग्राम': बिहार की 121 सीटों पर दिग्गजों की किस्मत दांव पर, 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे 1314 प्रत्याशियों का फैसला

पहले चरण का मतदान गुरुवार, 6 नवंबर को 18 ज़िलों की 121 विधानसभा सीटों पर चल रहा है।
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार, 6 नवंबर को 18 ज़िलों की 121 विधानसभा सीटों पर चल रहा है । इस चरण में कुल 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने 1,314 उम्मीदवारों का भविष्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद करेंगे।
सुबह 11 बजे तक औसतन 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें बेगूसराय और मुजफ्फरपुर ज़िलों में सबसे अधिक उत्साह देखा गया। इस चरण में राज्य के प्रमुख राजनीतिक दिग्गजों और वर्तमान मंत्रियों का भविष्य दाँव पर लगा है।
पहले चरण में इन 121 विधानसभा सीटों पर चल रहा है मतदान
आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबर्षा (एससी), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, कुशेश्वर अस्थान (एससी), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां (एससी), सकरा (एससी), कुरहनी, मुजफ्फरपुर, कांति, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (एससी), हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली (एससी), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (एससी), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकर (एससी), राघोपुर, महनार, पातेपुर (एससी), कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा (एससी), हसनपुर, चेरिया-बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिल्सा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी), मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, सन्देश, बरहरा, आरा, अगिआंव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, और राजपुर (एससी)।
हाई-प्रोफाइल सीटों पर उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला
पहले चरण के मतदान में कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर कड़ा और सीधा मुकाबला देखने को मिला है, जहां बड़े नेताओं के सामने उनके प्रतिद्वंद्वी मजबूती से खड़े हैं।
राघोपुर (Raghupur): महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में हैं। उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार मुख्य चुनौती पेश कर रहे हैं, जिन्होंने 2010 में तेजस्वी की मां राबड़ी देवी को पराजित किया था।
तारापुर (Tarapur): उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भाजपा अपनी सीट बचाने के लिए लड़ रहे हैं। उनके सामने विपक्षी महागठबंधन के अरुण कुमार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार हैं, जिससे मुकाबला रोचक हो गया है।
लखीसराय (Lakhisarai): दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (भाजपा) के सामने विपक्षी महागठबंधन के अमरेश कुमार अनीश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार हैं।अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर रहे हैं।
मोकामा (Mokama): यह सीट बाहुबली नेता अनंत सिंह की उम्मीदवारी को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। वे इस बार भी विपक्षी गठबंधन की ओर से मैदान में हैं, जिनके सामने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उनके सामने राजद की वीणा कुमारी जो बाहुबली सूरजभान की पत्नी है चुनाव लड़ रही हैं।
जाले (Jale): वर्तमान सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा (भाजपा) के सामने कांग्रेस पार्टी ने ऋषि मिश्रा को उतारा है, जिससे यह सीट काफी चर्चा में है।
सरायरंजन (Sarairanjan): जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी (जदयू) के सामने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अरविंद साहनी मैदान में हैं।
छपरा (Chapra): भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (RJD) का सीधा मुकाबला भाजपा की छोटी कुमारी से है, जो दो बार के विधायक सीएन गुप्ता का टिकट काटकर मैदान में उतरी हैं। इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार भी टक्कर दे रहे हैं।
महुआ (Mahua): लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव (जनशक्ति जनता दल) के सामने राजद के सिटिंग विधायक मुकेश कुमार रौशन और एनडीए से लोजपा (रामविलास) के संजय कुमार सिंह ने मिलकर त्रिकोणीय चुनौती पेश की है, जिससे यह सीट पारिवारिक टकराव का केंद्र बन गई है।
अलीनगर (Alinagar): लोक गायिका और पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं मैथिली ठाकुर (BJP) का मुकाबला राजद के विनोद मिश्रा से है, जिससे यह सीट मिथिलांचल में हॉट सीट बन गई है।
रघुनाथपुर (Raghunathpur): दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब (राजद) भी आज मैदान में हैं, जिसने सीवान क्षेत्र की राजनीति को गरमा दिया है। उनके सामने भाजपा के बृज किशोर बिन चुनाव लड़ रहे हैं।
