मोर आवास, मोर अधिकार: केंद्रीय मंत्री करेंगे 51 हजार नवगृहों का लोकार्पण, हितग्राहियों को मिलेगा नया आशियाना

Chhattisgarh News, Ambikapur News
X

आयोजन की तैयारी करते हुए 

अंबिकापुर में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 'मोर आवास मोर अधिकार' कार्यक्रम में 51 हजार प्रधानमंत्री आवासों का गृह प्रवेश करेंगे।

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में मंगलवार को सरगुजा संभाग की धरती एक ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बनेगी। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर अंबिकापुर पहुंचेंगे। यह विशेष अवसर न केवल प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए सौगात लेकर आएगा, बल्कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को एक नई दिशा भी देगा।

हितग्राहियों को उनके घरों की सौगात
पीजी कॉलेज ग्राउंड, अंबिकापुर में आयोजित 'मोर आवास मोर अधिकार' कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में नवनिर्मित 51 हजार आवासों का गृह प्रवेश कराएंगे। साथ ही जनजातीय समूह 'पीएम जनमन' के हितग्राहियों को भी उनके घरों की सौगात दी जाएगी।

स्व-सहायता समूह की महिलाओं का मंच पर सम्मान
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाओं का मंच पर सम्मान किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरक कदम होगा। इसके साथ ही जिन हितग्राहियों के लिए आवास स्वीकृत हो चुके हैं, उनके लिए भूमि पूजन भी किया जाएगा, जिससे जल्द ही उनके घरों के निर्माण का कार्य शुरू हो सकेगा। इस भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कार्यक्रम केवल एक सरकारी आयोजन नहीं, बल्कि जन-जन के सपनों को साकार करने का पर्व होगा।

कार्यक्रम में ये रहेंगे उपस्थित
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित कई अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि इस भव्य आयोजन में उपस्थित रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story