'वो 11 साल से सपना देख रही थीं': विराट कोहली का लेडी लव अनुष्का के लिए खास मैसेज; बोले- 'हम हमेशा साथ रहेंगे'

Virat Kohli Emotional Note for Anushka Sharma After RCB IPL 2025 Victory
X

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए लिखा खास पोस्ट

IPL 2025 में RCB के पहली बार खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को खास क्रेडिट दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लेडी लव के लिए प्यारा मेसेज लिखा।

Virat Kohli post for Anushka Sharma: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया। पूरे मैच के दौरान अनुष्का शर्मा को स्टेडियम में अपने लविंग हसबैंड विराट कोहली और RCB टीम को चीयर करते देखा गया था। अब इस ऐतिहासिक मौके पर टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अपनी पत्नी के नाम एक भावुक संदेश लिखा है जो बेहद दिल छू लेने वाला है।

विराट कोहली का अनुष्का शर्मा के लिए पोस्ट
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की जो IPL फाइनल्स के बाद की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "मैंने इस सपने को 18 साल से और उन्होंने 11 सालों से देखा है। साल 2014 से ही हम दोनों ने एक जैसे पलों को महसूस किया... हर जीत, हर हार, और चिन्नास्वामी में हमारे फैंस की दीवानगी का जश्न मनाया है। आज हम दोनों को बराबर राहत महसूस हो रही है, और क्योंकि वह भी बेंगलुरु की लड़की हैं, इसलिए यह उनके लिए और भी खास है। हम हमेशा साथ रहेंगे।"

अनुष्का शर्मा ने भी जताई खुशी
इससे पहले अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो साझा किया, जिसमें विराट कोहली बस के अंदर ट्रॉफी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो उस समय का है जब 4 जून को आरसीबी की टीम बेंगलुरु में ट्रॉफी के साथ पहुंची और फैंस की भीड़ के बीच से बस गुजर रही थी।


आरसीबी की ऐतिहासिक जीत पर शहर में जश्न
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने अपने 18 साल पुराने खिताबी सूखे को खत्म किया।

बॉलीवुड भी जश्न में शामिल
इस ऐतिहासिक जीत पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी आरसीबी और विराट को बधाई दी। विराट और अनुष्का को बी-टाउन सेलेब्स ढेक सारी बधाई दे रहे हैं। रणवीर सिंह, रश्मिका मंदाना, विक्की कौशल, अजय देवगन, अर्जुन कपूर समेत तमाम सेलेब्स ने आरसीबी की जीत पर जश्न मनाया जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story