rcb vs pbks ipl final: टूटा सपना तो दिल बैठा...पंजाब किंग्स को जीत नहीं दिला पाने पर फूट-फूटकर रोए शशांक सिंह

shashank singh in tears:
X

shashank singh in tears: पंजाब किंग्स को आईपीएल ट्रॉफी नहीं जिता पाने पर शशांक सिंह रोते नजर आए।

Shashank Singh crying: आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती। पंजाब के लिए शशांक सिंह ने आखिरी गेंद तक कोशिश की लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। इसी वजह से वो मैच के बाद रोते नजर आए।

Shashank Singh crying: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम मंगलवार की रात RCB के जश्न से गूंज उठा। 18 साल के इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार अपना पहला IPL खिताब जीत ही लिया। पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर RCB ने इतिहास रच दिया, लेकिन इस जीत के बीच शशांक सिंह की जुझारू पारी ने भी हर किसी का दिल जीत लिया।

जब आखिरी ओवर शुरू हुआ, तब पंजाब को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। सामने थे जोश हेजलवुड। शशांक सिंह ने 4 गेंदों में 22 रन ठोक दिए, लेकिन जीत नहीं दिला सके। 30 गेंदों में नाबाद 61 रन की पारी खेलने वाले शशांक अंत में पिच पर ही भावुक होकर बैठ गए और रो पड़े। इस हार का दर्द उनकी आंखों में साफ झलक रहा था।

191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत अच्छी रही। प्रभसिमरन सिंह और प्रियंश आर्य ने ठोस नींव रखी लेकिन प्रियांशका आउट होना टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। फिल सॉल्ट ने बाउंड्री पर उनकाजबरदस्त कैच पकड़ा। फिर कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन भी जल्द आउट हो गए।


जॉश इंग्लिस को क्रुणाल पंड्या ने आउट कर पंजाब की उम्मीदों को और झटका दिया। शशांक सिंह जब 13वें ओवर में आए तो एक छोर संभाले रखा, लेकिन नेहल वढेरा का धीमा खेल रनरेट पर भारी पड़ा। भुवनेश्वर कुमार ने एक ही ओवर में वढेरा और मार्कस स्टोइनिस को आउट कर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया।

शशांक ने हेजलवुड की गेंदों पर दो बड़े छक्के लगाए, लेकिन अंतिम ओवरों में उन्हें स्ट्राइक नहीं मिली। यश दयाल का 18वां ओवर सिर्फ 5 रन का रहा, जिसने RCB को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। अंतिम गेंद पर छक्का लगाने के बावजूद शशांक की पारी अधूरी रह गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story