भारत में मेसी तीन: तीन दिन रहेंगे, कहां-कहां जाएंगे, किनसे मिलेंगे? जानिए पूरा शेड्यूल

Lionel Messi India Tour kolkata
X

Lionel Messi India Tour

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी भारत दौरे पर कोलकाता पहुंचे। एयरपोर्ट पर रातभर फैंस की भीड़, मेसी-मेसी के नारे और शहर में फुटबॉल का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

Lionel Messi India Tour: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी शनिवार तड़के अपने भारत दौरे के तहत कोलकाता पहुंच गए। भले ही समय सुबह का था, लेकिन मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस कोलकाता एयरपोर्ट पर देर रात से ही डटे नजर आए। उनके आगमन के साथ ही पूरे शहर में फुटबॉल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

कोलकाता को भारत की फुटबॉल राजधानी माना जाता है और मेसी के आगमन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह शहर फुटबॉल को दिल से जीता है।

मियामी से दुबई होते हुए कोलकाता पहुंचे मेसी

लियोनेल मेसी मियामी से दुबई होते हुए कोलकाता पहुंचे। उनके स्वागत के लिए फैंस अर्जेंटीना के झंडे लहराते और ‘मेसी-मेसी’ के नारे लगाते दिखे। कई प्रशंसक बैरिकेड्स पर चढ़कर अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने की कोशिश करते नजर आए।

हालांकि, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी।

आयोजक बोले- भारत में फिर बढ़ रहा फुटबॉल का क्रेज

मेसी के भारत दौरे के आयोजक सतद्रु दत्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं और इसी वजह से पूरे शहर में बेहतरीन माहौल है। भारत में फुटबॉल का क्रेज एक बार फिर बढ़ रहा है, अब इस खेल को पहले से ज्यादा स्पॉन्सर भी मिल रहे हैं।”

फैंस बोले- जिंदगी में एक ही बार मिलता है ऐसा मौका

एयरपोर्ट पर मौजूद एक फैन ने कहा, “हम पिछले दो घंटे से मेसी का इंतजार कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो चार घंटे भी रुकेंगे। जिंदगी में ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता।”

मेसी का भारत में पूरा कार्यक्रम

लियोनेल मेसी भारत के तीन दिन के दौरे पर हैं। फिलहाल वह कोलकाता में हैं, जिसके बाद वह हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे।

कोलकाता में मेसी सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें चुनिंदा मेहमान और आयोजक शामिल होंगे। इसके बाद वह ऑनलाइन माध्यम से अपनी प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

युवा भारती स्टेडियम में दोस्ताना मैच का इंतजार

फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार युवा भारती स्टेडियम में होने वाले दोस्ताना मैच का है। इस मुकाबले को देखने के लिए हजारों दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। मैच के बाद स्टेडियम में ही फैन इंटरेक्शन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके बाद मेसी कोलकाता से विदा लेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story