विराट कोहली: भाई के हवाले गुरुग्राम की प्रॉपर्टी, तहसील पहुंच करवाई पॉवर ऑफ अटॉर्नी

Virat Kohli
X

गुरुग्राम की वजीराबाद तहसील में विराट कोहली।

क्रिकेटर विरोध कोहली ने खुद तहसील पहुंच अपनी गुरुग्राम की प्रॉपर्टी की पॉवर ऑफ अटॉर्नी भाई करवाई व रिक्वेस्ट पर तहसली कर्मचारियों के साथ फोटो खींचवाई व ऑटोग्राफ दिए।

विराट कोहली : भारत के दिग्गज क्रिकेट विराट कोहाली ने देश की साइबर सिटी के नाम से विख्यात हरियाणा के गुरुग्राम की अपनी प्रॉपर्टी भाई को सौंप दी। कोहली खुद गुरुग्राम की वजीराबाद तहसील कार्यालय पहुंचे और अपनी गुरुग्राम की प्रॉपर्टी की पॉवर ऑफ अटॉर्नी अपने भाई विकास कोहली के नाम करवाई। तहसील कार्यालय में कोहली को अपने सामने देखकर कर्मचारियों का विराट को नजदीक से देखने का सपना सच हो गया तथा उन्होंने विराट से ऑटोग्राफ लेने के साथ फोटो भी खींचवाई। इसके बाद विरोध कोहाली दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए।

परिवार के साथ लंदन रहते हैं विराट

विराट कोहली अपना अधिकतर समय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा व दोनों बच्चों बेटी वामिका और बेटा अकाय के साथ लंदन में गुजारते हैं। बताया जा रहा है कि अधिकतर समय देश से बाहर रहने के कारण विराट ने अपनी गुरुग्राम की संपत्ति का जिम्मा अपने भाई विकास कोहली को सौंपने का निर्णय लिया था। जिसके लिए उन्होंने वनडे सीरिज में भाग लेने के लिए आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले वजीराबाद तहसील कार्यालय पहुंचकर अपनी प्रॉपर्टी की देखभाल का कानूनी अधिकारी अपने भाई विकास को सौंप दिया। ताकि किसी प्रकार की समस्या आने पर उन्हें हैंडल करने में कोई दिक्कत न आए।

गुरुग्राम में विराट की दो प्रॉपर्टी

देश की साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम में विराट कोहली सहित अधिकतर क्रिकेटरों व अन्य बड़ी हस्तियों की प्रॉपर्टी हैं। गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी फेज-1 के सी ब्लॉक में विराट का एक लग्जरी घर है। लग्जरी घर के अलावा गुरुग्राम में विराट का एक फ्लैट भी है। ब्लॉक सी का लग्जरी घर विराट ने 2021 में खरीदा था। अब इन दोनों प्रॉपर्टी की देखभाल कानूनी रूप से विराट कोहली के भाई विकास कोहली करेंगे।

करीब एक घंटा तहसील में रहे विराट

अपने भाई विकास के नाम अपनी दोनों प्रॉपर्टी की पॉवर ऑफ अटॉर्नी करवाने के लिए गुरुग्राम पहुंचे विराट कोहली करीब एक घंटा वजीराबाद तहसील में रहे। जो तहसील कर्मचारियों व वहां मौजूद अन्य लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं था। जो कर्मचारी विराट कोहली को टीवी पर खेलते हुए देखते थे, वही कोहली आज प्रत्यक्ष रूप में न केवल उनके सामने मौजूद थे, बल्कि करीब एक घंटे तक वहां समय भी गुजारा। जो कर्मचारियों व तहसील में मौजूद लोगों के लिए एक रोमांचककारी क्षण था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story