Padukone Badminton Academy: दीपिका पादुकोण देंगी बैडमिंटन कोचिंग; देशभर में खुलेंगे 100 से ज्यादा नए सेंटर्स

पिता प्रकाश पादुकोण के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
Padukone badminton academy: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अभिनय के साथ-साथ खेलों से भी गहरा जुड़ाव रखती हैं। वह नेशनल लेवल की बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं और अब वह देशभर में बैडमिंटन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही हैं। दीपिका ने ‘पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन’ (PSB) के तहत 75 नए कोचिंग सेंटर्स खोलने की घोषणा की है।
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता प्रकाश पादुकोण को 70वां जन्मदिन विश करते हुए उनके लिए ये खास तोहफा दिया है। उन्होंने पिता के साथ एक तस्वीर साझा की है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- "बचपन से बैडमिंटन ने मेरी जिंदगी को- शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से हर स्तर पर संवारने का काम किया है। अब मैं चाहती हूं कि ‘पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन’ के जरिए यही अनुभव और लोग भी महसूस करें।" इसी के साथ उन्होंने पिता प्रकाश पादुकोण को 70वें जन्मदिन की बधाई दी।
18 शहरों में 75 सेंटर्स की शुरुआत
एकेडमी द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार, पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन अपने पहले साल में ही बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, पुणे, नासिक, मैसूर, पानीपत, देहरादून, उदयपुर, कोयंबटूर, सांगली और सूरत सहित 18 शहरों में 75 से अधिक सेंटर्स खोले हैं। उनका लक्ष्य इस साल के अंत तक 100 सेटर्स और अगले तीन सालों में 250 कोचिंग सेंटर्स तक पहुंचाने का है।
दीपिका और प्रकाश पादुकोण के मार्गदर्शन में पीएसबी 'बैडमिंटन फॉर ऑल' के मिशन को साकार करने का उद्देश्य है, जिसमें हर उम्र के लोगों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण कोचिंग देना मुख्य लक्ष्य है।
- अकादमी की खास बातें
100+ प्रशिक्षित और सर्टिफाइड कोच - स्कूलों, संस्थाओं और लोकल स्पोर्ट्स वेन्यू के साथ पार्टनरशिप
- टैलेंटेड खिलाड़ियों को बेंगलुरु स्थित हाई-परफॉर्मेंस सेंटर्स में उन्नत ट्रेनिंग
- कोच बनने के इच्छुक लोगों को ट्रेनिंग और करियर सपोर्ट
- इस पूरे प्रोजेक्ट का फोकस है- एक ऐसी पीढ़ी तैयार करना जो स्वस्थ हो, अनुशासित हो और खेलों से प्रेरित हो।
