French Open final: लोरेंजो मुसेट्टी के रिटायर्ट होने का अल्काराज को मिला फायदा, लगातार दूसरी बार फाइनल में

Carlos Alcaraz storms into French Open 2025 final
French Open 2025 final: पेरिस में खेले जा रहे फ्रेंच ओपन 2025 में मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। हालांकि यह जीत उस अंदाज़ में नहीं आई, जैसा टेनिस फैंस उम्मीद कर रहे थे। इटली के लोरेंजो मुसेट्टी को चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबले से रिटायर होना पड़ा, जिससे अल्काराज को वॉकओवर मिला।
जब मुसेट्टी ने मुकाबला छोड़ा, उस समय स्कोर था: 6-4, 6-7(3), 6-0, 2-0। चौथे सेट की शुरुआत में ही बाएं जांघ में दर्द महसूस करने के बाद उन्होंने आगे खेलने से इनकार कर दिया।
मुसेट्टी ने की थी शानदार शुरुआत
पहले सेट में मुसेट्टी ने दो ब्रेक पॉइंट बचाए और फिर दसवें गेम में ब्रेक कर के 6-4 से बढ़त ले ली। दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। ब्रेक के बाद अल्काराज को सेट जिताने का मौका मिला, लेकिन मुसेट्टी ने वापसी कर मुकाबला टाई-ब्रेक तक खींचा। हालांकि, टाई-ब्रेक में स्पेनिश स्टार ने आक्रामक अंदाज़ में बाज़ी मार ली।
Stay strong Lorenzo! ❤️ I hope you make a quick recovery! 🫶🏻 Nobody wants to win like that, but I'm very happy to be back in the final at Roland Garros! 💥 pic.twitter.com/uOoQ5Qimti
— Carlos Alcaraz (@carlosalcaraz) June 6, 2025
तीसरे सेट में पूरी तरह हावी रहे अल्काराज
दूसरे सेट की जीत के बाद अल्काराज ने अपनी लय पकड़ ली। तीसरे सेट में उन्होंने मुसेट्टी को एकतरफा अंदाज़ में 6-0 से हराया, जिसमें इटालियन खिलाड़ी सिर्फ 5 पॉइंट ही ले पाए। चौथे सेट की शुरुआत में अल्काराज ने फिर से ब्रेक कर 2-0 की बढ़त बना ली, जिसके बाद मुसेट्टी ने हार मान ली।
अल्काराज ने दिया भावुक संदेश
मैच के बाद अल्कराज ने कहा, 'ऐसे हालात में मैच जीतना कभी अच्छा नहीं लगता। मुसेट्टी ने क्ले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। मैं उनकी जल्दी रिकवरी की कामना करता हूं।'
अब सबकी निगाहें दूसरे सेमीफाइनल पर हैं, जहां नोवाक जोकोविच और जानिक सिनर आमने-सामने होंगे। जोकोविच अपने 25वें ग्रैंड स्लैम की तलाश में हैं, जबकि सिनर पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। सिनर ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है जबकि जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में एलेक्जेंडर ज़्वेरेव को हराया।
