गॉफ और सबालेंका का नया अंदाज: फ्रेंच ओपन विवाद के बाद साथ किया TikTok डांस, वीडियो में देखें जुगलबंदी

Coco Gauff Aryna Sabalenka TikTok dance video
Aryna Sabalenka Coco Gauff TikTok Dance: फ्रेंच ओपन 2025 फाइनल में कांटे की टक्कर के बाद अब कोको गॉफ और आर्यना सबालेंका का एक नया और फ्रेंडली अवतार देखने को मिला। वर्ल्ड नंबर 1 और 2 की ये जोड़ी विंबलडन 2025 से पहले कोर्ट के बाहर एक साथ डांस करती नजर आई। दोनों ने साथ में एक मजेदार TikTok वीडियो शूट किया, जिसे खुद सबालेंका ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।
फ्रेंच ओपन 2025 फाइनल में हारने के बाद सबालेंका ने गॉफ के खिलाफ एक विवादास्पद बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोको गॉफ सिर्फ मेरी गलतियों की वजह से जीती। यह बयान काफी चर्चा में रहा और टेनिस जगत में इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आईं। हालांकि अब लगता है कि सबालेंका ने अपनी गलती समझ ली है।
बीबीसी स्पोर्ट से बातचीत में उन्होंने कहा, 'वो बयान मेरे लिए भी अस्वीकार्य था। मैं बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थी। मैंने बाद में कोको को मैसेज किया। उस वक्त मैं बहुत ज्यादा भावनाओं में बह गई थी और समझदारी से काम नहीं लिया। लेकिन अब मैंने खुद को संभाला है और सीखा है।'
विंबलडन से पहले बदली बॉडी लैंग्वेज
कोर्ट पर एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी अब बाहर दोस्ती करती नजर आ रही। वीडियो में दोनों हंसते-खिलखिलाते नजर आ रही, और इसने सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोरीं। फैंस ने भी इस बदलाव को पॉजिटिव बताया और खिलाड़ियों की समझदारी की तारीफ की। टिकटॉक डांस के जरिए दोनों ने ये जाहिर किया कि प्रोफेशनल टेनिस की दुनिया में कॉम्पिटिशन के साथ-साथ इंसानियत और समझदारी भी ज़रूरी है।
