Logo
election banner
Yuzvendra Chahal 200 IPL wickets: राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 200 विकेट  पूरे किए। चहल यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

Yuzvendra Chahal 200 IPL wickets: राजस्थान रॉयल्स (RR) के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है। चहल ने सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक विकेट लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 200 विकेट पूरे किए। चहल यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले गए गए मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया। चहल ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की यह उपलब्धि मैच के आठवें ओवर के दौरान हासिल की। चहल ने अफगानिस्तान और MI के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को 23 रन पर कैच और बोल्ड करके अपने विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया।

चहल ने 153 मैचों में 21.37 की औसत से 200 विकेट लिए
153 मैचों में, चहल ने 21.37 की औसत से 200 विकेट लिए हैं, जिसमें 40 गेंद में पांच विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के दौरान छह बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लिए हैं। चहल 2022 में राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने से पहले मुंबई इंडियंस (2011-13) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) (2014-21) के लिए खेले। जबकि उन्होंने खेले गए एकमात्र मैच में एमआई के लिए कोई विकेट नहीं लिया, उन्होंने आरसीबी के लिए 139 विकेट लिए। 113 मैचों में. अब आरआर के लिए उन्होंने 39 मैचों में 61 विकेट लिए हैं.

चहल के बाद IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी
आईपीएल में सर्वाधिक विकट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल के बाद ये खिलाड़ी  शामिल हैं। 

  • वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट) 
  • पीयूष चावला (186 मैचों में 181 विकेट), 
  • भुवनेश्वर कुमार (167 मैचों में 174 विकेट) 
  • अमित मिश्रा (161 मैचों में 173 विकेट) 

इसके अलावा युजवेंद्र चहल टी20 मैचों में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर्स में तीसरे नंबर पर हैं। चहल से पहले इंग्लैंड के टी20 कप में इंग्लैंड के क्रिकेटर डैनी ब्रिग्स (219 विकेट) और समित पटेल (208 विकेट) यह मुकाम हासिल कर चुकी हैं।

IPL में कैसा है RR और MI का प्रदर्शन
मैच की बात करें तो, सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 38वें मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) ने संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स 7 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ आईपीएल 2024 टेबल में शीर्ष स्थान पर है। आरआर टीम  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 विकेट से हराकर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले में आई है। वहीं मुंबई की टीम 7 में से 3 मैच जीतकर छह अंकों के साथ आईपीएल 2024 स्टैंडिंग में सातवें स्थान पर है। टूर्नामेंट के अपने आखिरी गेम में, MI ने पंजाब किंग्स (PBKS) पर 9 रन से जीत हासिल की थी।

MI और RR की प्लेइंग इलेवन:

  • मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (सी), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा।
  • राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
jindal steel
5379487