Gautam Gambhir: 'मैं तो टीम इंडिया का कोच बनना...', गौतम गंभीर ने कोचिंग को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे जीतेंगे विश्व कप

Gautam gambhir
X
गौतम गंभीर ने बताया कि वो किस वजह से केकेआर में लौटे हैं।
Gautam Gambhir Statement on Team India head Coach: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कोच बनने को लेकर बड़ी बात कही है। अबु धाबी में हुए एक इवेंट में जब उनसे ये सवाल पूछा गया तो गंभीर ने साफ कर दिया कि वो जरूर इस जिम्मेदारी को संभालना चाहेंगे।

Gautam Gambhir Statement on Team India head Coach: टी20 विश्व कप 2024 के बीच भारतीय क्रिकेट को लेकर एक सवाल जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही, वो ये कि टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन होगा। राहुल द्रविड़ का कार्य़काल टी20 विश्व कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा। उनके बाद इस जिम्मेदारी को कौन संभालेगा? इस सवाल का जवाब हर क्रिकेट फैन को है। टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है। उन्होंने इस पद के लिए आवेदन दिया था या नहीं, ये अबतक साफ नहीं है। इस बीच, गंभीर ने टीम इंडिया के कोच बनने को लेकर अपने इरादे जता दिए हैं।

गौतम गंभीर ने अबु धाबी में हुए एक इवेंट में टीम इंडिया के कोच से जुड़े सवाल पर कहा, "मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा। अपनी राष्ट्रीय टीम का कोच बनने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। आप 140 करोड़ भारतीयों और दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और जब आप भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो यह उससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता है। मैं भारत को विश्व कप जीतने में मदद नहीं करूंगा, यह 140 करोड़ भारतीय हैं जो भारत को विश्व कप जीतने में मदद करेंगे। अगर हर कोई हमारे लिए प्रार्थना करना शुरू कर दे और हम खेलना और उनका प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दें, तो भारत विश्व कप जीत जाएगा।"

गंभीर ने आगे कहा कि किसी भी टीम के लिए विश्व कप जीतने के लिए सबसे अहम होता है, उसका निडर होना। अगर टीम इंडिया बेखौफ होकर खेलेगी तो विश्व कप जीत सकती है। गंभीर के मेंटॉर रहते ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल ही में तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था। वो खुद बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दो बार 2012 और 2014 में आईपीएल जीते हैं। गंभीर 2 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। 2007 में धोनी की कप्तानी में जब टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था, तब गंभीर टीम का हिस्सा थे। इसके बाद 2011 में घर में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में भी वो शामिल थे और फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 97 रन की पारी खेली थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story