Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान की जीत पर खुश हुआ तालिबान, विदेश मंत्री ने राशिद खान को दी बधाई; देखें VIDEO

Taliban foreign minister congratulated Rashid Khan on Video Call
X
Taliban foreign minister congratulated Rashid Khan on Video Call
Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान की शानदार जीत के बाद तालिबान के विदेश मंत्री ने कप्तान राशिद से वीडियो कॉल पर बात की। उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाईयां दी।

Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। टी20 विश्वकप में बांग्लादेश को हराते ही टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। अफगान टीम ने विश्वकप में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर अपना दम दिखाया है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने खुद में जबरदस्त सुधार किया है। इस प्रदर्शन के बाद से क्रिकेट की दुनिया में उसे कमजोर टीम समझने की गलती नहीं कर सकता।

विश्वकप में बड़ी जीत के बाद अफगानिस्तान में तालिबान सरकार से लेकर वहां की जनता भी काफी खुश हैं। पूरे अफगान में जश्न मनाया जा रहा है। इस बीच वहां तालिबान सरकार में विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तक्की ने राशिद खान से फोन पर वीडियो कॉल से बात की। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर यह वीडियो शेयर किया है। इसमें राशिद खान और विदेश मंत्री आमिर खान के बीच बातचीत हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story