T20 World Cup 2024 Team India: भारत के मैच रात या दिन कब होंगे, ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर-8 तक की पूरी जानकारी यहां

T20 World Cup 2024 Indian Cricket Team Match Time and Venue
X
T20 World Cup 2024 Indian Cricket Team Match Time and Venue
T20 World Cup 2024 Team India: टी20 विश्वकप में भारत ग्रुप 2 में है। उसे अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान और नीदरलैंड से मैच खेलने हैं। इस खबर में जानिए कि टीम इंडिया के मैच अमेरिका में किस समय पर होंगे।

T20 World Cup 2024 Team India: टी20 विश्वकप की शुरुआत हो गई है। वहीं, भारत ग्रुप 2 में है। ग्रुप में भारत के साथ आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा भी है। इन सभी टीमों के साथ भारत को ग्रुप स्टेज के मैच खेलने हैं।

आपको बता दें कि भारत के ये चारों मैच अमेरिका में खेले जाएंगे। भारत और अमेरिका के समय में 9 घंटे 30 मिनट का अंतर है। यानी अमेरिका, भारत से 9 घंटे और 30 मिनट पीछे चलता है। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि आपको भारत के मैच देखने के लिए कही रात में तो नहीं जागना पड़ेगा। हम आपकी ये टेंशन दूर कर देते हैं और ग्रुप स्टेज के सभी मैच कब और कहां होंगे, इसकी जानकारी दे देते हैं। इसके अलावा इन मैचों को आप किस प्लेटफॉर्म पर देख सकतें हैं, यह भी बताते हैं।

भारतीय टीम के ग्रुप स्टेज के मैच किस समय होंगे
1. भारत बनाम आयरलैंड

डेट- 5 जून, समय- रात 8 बजे (भारतीय समय अनुसार)
2. भारत बनाम पाकिस्तान
डेट- 9 जून, समय- रात 8 बजे (भारतीय समय अनुसार)
3. भारत बनाम अमेरिका
डेट- 12 जून, समय- रात 8 बजे (भारतीय समय अनुसार)
4. भारत बनाम कनाडा
डेट- 15 जून, समय- रात 8 बजे (भारतीय समय अनुसार)

टी20 विश्वकप का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल यूजर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

सुपर-8 की फाइट
ग्रुप स्टेज में हर टीम को 4-4 मैच खेलना है। यानी इस स्टेज में कुल 40 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद हर ग्रुप से 2-2 टीम बाहर हो जाएंगी जबकि 2-2 टीमों को विश्वकप में आगे जाने का मौका मिलेगा। कुल 8 टीमें आगे बढ़ जाएगी। इसके बाद सुपर-8 के मुकाबले शुरू होंगे। इसके बाद विश्वकप के सभी मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 6 बजे और रात 8 बजे से खेले जाएंगे। सुपर-8 की जंग में 4 खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों को बाहर का रास्ता देखना पडे़गा और अच्छा प्रदर्शन करने वाली 4 टीमें सेमीफाइन में जगह बना लेगी। सेमीफाइनल से 2 बेस्ट टीमें विश्वकप 2024 का फाइनल मुकाबला खेलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story