IND vs ENG 5th Test: आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, इस खिलाड़ी की कर दी छुट्टी

England playing 11
X
इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान।
IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है। ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड की अंतिम 11 में एंट्री हुई है।

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च, गुरुवार से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है। ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड की अंतिम 11 में एंट्री हुई है। सीरीज हार चुकी इंग्लिश टीम की कोशिश आखिरी मुकाबले को अपने नाम करने पर होगी।

आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।

सीरीज में दोनों टीमों का प्रदर्शन
सीरीज में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दमदार वापसी की। टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट को 106 रन से और राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले को 434 रन से अपने नाम किया। रांची में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था।

जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी
सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। उन्होंने 4 मैच की 8 पारियों में 655 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 दोहरे शतक भी लगाए हैं। वह इस सीरीज में 700 का आंकड़ा छूने से सिर्फ 45 रन दूर हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है। उन्हें रांची में खेले गए चौथे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था। इसके अलावा भारत की ओर से आखिरी टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। वह रजत पाटीदार की जगह ले सकते हैं। पाटीदार का पिछले 3 टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह 6 पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: रोहित शर्मा ने बेन डकेट को दिया करारा जवाब, बोले- हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक लड़का...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story