ICC Men's T20I Rankings: केएल राहुल के साथी ने 39 साल के खिलाड़ी को पछाड़ा, टी20 विश्व कप के बीच बना नंबर-1, हार्दिक को फायदा

Marcus stoinis
X
मार्कस स्टोइनिस टी20 में नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं।
ICC Men's T20I Latest Rankings: टी20 विश्व कप 2024 के बीच आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए। उन्होंने 39 साल के अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ा है। हार्दिक पंड्या को भी एक स्थान का फायदा हुआ है।

ICC Men's T20I Latest Rankings: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के बीच आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की श्रेणी में बड़ा बदलाव हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस टी20 के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने हफ्ते भर के भीतर ही अफगानिस्तान के 39 साल के मोहम्मद नबी को नीचे धकेलते हुए नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है।

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वो अब 7वें पायदान पर आ गए हैं। हार्दिक टॉप-10 ऑलराउंडर में इकलौते भारतीय हैं।

स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा टी20 विश्व कप 2024 में अकेले दम पर कई मैच जिताए हैं और वह शीर्ष 50 में इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने 190 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि टूर्नामेंट में स्लो पिच के कारण हर बैटर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था। स्टोइनिस ने नामीबिया के खिलाफ मैच में 9 रन देकर 2 विकेट लिए थे। लेकिन उन्होंने बेस्ट प्रदर्शन ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ आया, जब उन्होंने 29 गेंदों में 59 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को स्कॉटलैंड पर जीत दिलाई थी, जो उस समय काफी दूर की बात लग रही थी क्योंकि एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर के भीतर ही 3 विकेट गंवा दिए थे और स्कोरबोर्ड पर 60 रन ही टंगे थे।

गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के अकील हुसैन 6 स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड पांच स्थान की बढ़त के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के सूर्यकुमार यादव अभी भी टी20 के नंबर-1 बैटर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और तीसरे, चौथे पायदान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story