Paris Olympic 2024: क्या मनु भाकर आज जीतेंगी तीसरा ओलिंपिक मेडल? कहां और कब होगा मुकाबला

Manu Bhaker 25m pistol final live streaming Paris Olympics 2024
X
Manu Bhaker 25m pistol final live streaming Paris Olympics 2024
Manu Bhaker: मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। वह आज अपने तीसरे मेडल के लिए उतरेंगी। 

नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक्स में महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में आज भारतीय निशानेबाज मनु भाकर उतरेंगी। शुक्रवार को हुए क्वालीफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहते हुए उन्होंने फाइनल में जगह बनाई है।

2 मेडल जीत चुकी हैं मनु
22 वर्षीय मनु भाकर पहले ही इस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं। एक 10 मीटर महिला एयर पिस्टल में और दूसरा सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में। शुक्रवार को उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रेसिजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 296 का स्कोर किया। कुल मिलाकर उनका स्कोर 590 रहा।

भारत को तीनों मेडल शूटिंग में
भारत ने अब तक निशानेबाजी में जीते गए सभी तीन पदक मनु भाकर और स्वप्निल कुसाले के नाम हैं। कुसाले ने गुरुवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीता था।

मनु भाकर के 25 मीटर पिस्टल फाइनल की पूरी जानकारी
* कब होगा फाइनल? शनिवार, 3 अगस्त 2024
* कहां होगा फाइनल? चेटेउरुक्स शूटिंग सेंटर, पेरिस
* कितने बजे शुरू होगा? भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे
* किस चैनल पर देखें? स्पोर्ट्स18
* लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? JioCinema ऐप और वेबसाइट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story