RCB vs DC Highlights: बेंगलुरु ने दिल्ली को 47 रन से हराया, रॉयल चैलेंजर्स की लगातार पांचवी जीत; प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

IPL 2024 RCB vs DC Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के 62वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हरा दिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इसके बाद बेंगलुरु ने दिल्ली को 188 रन का लक्ष्य दिया। बेंगलुरु की तरफ से रजत पाटीदार ने 52 रन, विल जैक्स ने 41 रन बनाए। विराट कोहली 27 रन बनाकर आउट हुए। बेंगलुरु को लगातार 5वीं जीत मिली। इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रनरेट बेहतर हो गया। टीम पांचवें नंबर पर आ गई है, उसका रनरेट 0.387 हो गया है।
दिल्ली की पारी शुरु हुई तो डेविड वॉर्नर का विकेट जल्दी गिर गया। इसके बाद अभिषेक पोरेल कैच आउट हो गए। इसके कुछ ही देर में जेक फ्रेजर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर रन आउट हो गए। इसके बाद कुमार कुशाग्र भी LBW आउट हो गए। एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर ही सिमट गई।
हेड टु हेड, कौन किस पर भारी
हेड टु हेड में दिल्ली पर बेंगलुरु भारी है। दोनों टीमों के बीच IPL में कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। 18 मैच RCB ने जीते जबकि 11 में DC को जीत मिली।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), यश दयाल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन। इम्पैक्ट प्लेयर- यश दयाल, स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाक।
दिल्ली कैपिटल्स 11
अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, रसिख सलाम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र। इम्पैक्ट प्लेयर- डेविड वॉर्नर, सुमित कुमार, रिकी भुई, विकी ओत्सवाल, प्रवीण दुबे।
