Logo
election banner
LSG vs RR Highlights: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया।

LSG vs RR Highlights: आईपीएल के 44वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को घर में 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। राजस्थान को कप्तान संजु सैमसन और ध्रुव जुरेल ने जीत दिलाई। संजु ने 71 रन और जुरेल ने 52 रन की पारियां खेली। राजस्थान की सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल (24) और जोश बटलर (34) आउट हो गए। कुछ देर में रियान पराग भी आउट हो गए। तब संजु सैमसन और ध्रुव जुरेल ने पारी को संभालते हुए टीम को जीत दिला दी।  

इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बल्लेबाजी करने बुलाया। लखनऊ ने 20 ओवर में 196 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने सबसे अधिक 76 रन की पारी खेली। दीपक हुड्डा ने भी अर्धशतक लगाया। एक समय लखनऊ 200 से ऊपर के टारगेट की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 196 रन ही जुटा सकी।     

अब तक के प्रदर्शन पर नजर

राजस्थान टेबल टॉपर है, दूसरी तरफ लखनऊ चौथे नंबर पर काबिज है। राजस्थान सीजन में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीम है। उसकी टीम खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। राजस्थान रॉयल्स ने लीग में 8 मैच खेले हैं। इसमें उसे सिर्फ एक बार ही गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 7 मर्तबा उसने विरोधी टीमों को धूल चटाई है। जबरदस्त प्रदर्शन के चलते उसके पास सबसे अधिक 14 अंक है। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 मैच खेलकर 5 में ही जीत दर्ज की। उसे 3 मैचों में हार मिली। इस प्रदर्शन के आधार पर उसके पास 10 अंक हैं। लखनऊ के लिए सबसे उत्साहित करने वाली बात यह है कि उसने अपने पिछले दोनों मैच चेन्नई के खिलाफ खेले और दोनों में सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी। उसकी बल्लेबाजी-गेंदबाजी फॉर्म में है। 

लखनऊ सुपर जायंट्स 11
क्विंटन डीकॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मारर्कस स्टॉयनिस, देवदत्त पड्डिकल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, आयुष बडौनी, क्रुनाल पांड्या, मैट हैनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान। इंपैक्ट सब- अमित मिश्रा, अरशिन कुलकर्णी, के गौतम, एम सिद्धार्थ, युधवीर सिंह। 

राजस्थान रॉयल्स 11
यशस्वी जायसवाल, जोश बटलर, संजु सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोमन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। इंपैक्ट सब- रियाग पराग, टॉम कोहलर कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, तनुष कोटियन 

5379487