Logo
T20 WC 2024 India: टीम इंडिया टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए अमेरिका रवाना हो गई। भारतीय टीम की तरफ से राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, रवींद्र जड़ेजा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह समेत अन्य खिलाड़ी मिशन वर्ल्डकप के लिए निकले।

T20 WC 2024 India: अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्डकप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो जाएगी। टीम इंडिया शनिवार रात मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हो गई। 5 जून को भारत अपना पहला मैच आयरलैंड से खेलेगी। इसके बाद 9 जून को टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। 

टीम के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और स्क्वॉड में शामिल अन्य क्रिकेटर्स भी टीम बस से निकलते नजर आए। बीते महीने 30 अप्रैल को भारतीय सिलेक्टर्स ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। 

फैंस ने किया टीम इंडिया को चीयर
मुंबई एयरपोर्ट पर क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया को जमकर चीयर किया। जैसे ही भारतीय प्लेयर बस से नीचे उतरे। वहां मौजूद फैंस ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। वहीं, कुछ फैंस ने ऋषभ पंत, रोहित शर्मा ने ऑटोग्राफ भी लिया। फैंस ने टीम से कहा 'जीतकर आना'। 

टी 20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड 
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

रिजर्व प्लेयर्स : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान। 

5379487