भारत VS दक्षिण अफ्रीका: टी-20 विश्व कप फाइनल मैच को लेकर युवाओं में उत्साह, भारत की जीत के लिए UP में अनुष्ठान

India vs South Africa Cricket: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप फाइनल मैच को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। उत्तर में प्रदेश में भारत की जीत के लिए जगह-जगह हवन-पूजन व अन्य अनुष्ठान किए जा रहे हैं। वाराणसी में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन-पूजा कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना की। कानपुर और प्रयागराज में भी अनुष्ठान हो रहे हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh | Cricket fans in Varanasi perform havan for Team India's victory ahead of India vs South Africa ICC T20 World Cup final match in Barbados. today. pic.twitter.com/gHMM1DOP81
— ANI (@ANI) June 29, 2024 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में क्रिकेट प्रेमियों ने भारत बनाम दक्षिण टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की। क्रिकेट प्रेमियों ने देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना जीत के लिए मन्नत मांगी। वाराणसी में कुछ क्रिकेट प्रशंसकों ने टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किया।
#WATCH | Kanpur, Uttar Pradesh: Cricket fans offer prayers for the victory of team India ahead of India vs South Africa ICC T20 World Cup final match today in Barbados. pic.twitter.com/Y96j5gbpLv
— ANI (@ANI) June 29, 2024 कानपुर, उत्तर प्रदेश: क्रिकेट प्रशंसक आज बारबाडोस में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टी 20 विश्व कप फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Cricket fans offer prayers for the victory of team India ahead of India vs South Africa ICC T20 World Cup final match today in Barbados. pic.twitter.com/uToUBo8muk
— ANI (@ANI) June 29, 2024 टीम इंडिया ने किया असाधारण प्रदर्शन
वाराणसी में क्रिकेट अकादमी के कोच दीन दयाल मिश्रा ने बताया कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रदर्शन किया है। दीनदयाल ने कहा, उम्मीद है कि भारत विश्व कप जीतेगा। क्रिकेट प्रेमी सत्यम जायसवाल ने कहा, भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली फाइनल मैच में रन बनाएंगे और भारत विश्व कप जीतेगा।
